Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Cannes 2025: मेट गाला के बाद अब कान्स फेस्टिवल की तैयारियां शुरू, बॉलीवुड की इस अभिनेत्री का होगा कान्स डेब्यू, जानें कब हो रहा आयोजन

Varta24Bureau
6 May 2025 6:29 PM IST
Cannes 2025: मेट गाला के बाद अब कान्स फेस्टिवल की तैयारियां शुरू, बॉलीवुड की इस अभिनेत्री का होगा कान्स डेब्यू, जानें कब हो रहा आयोजन
x
अब मेट गाला के तुरंत बाद सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक कान्स 2025 का आयोजन होने वाला है।

नई दिल्ली। न्यूयॉर्क में मेट गाला फैशन इवेंट का चल रहा है। भारत की ओर से शाहरुख खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ जैसे सेलेब्स ने इसमें शिरकत कर सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं अब मेट गाला के तुरंत बाद सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक कान्स 2025 का आयोजन होने वाला है। इसका सभी को बेसब्री से इंतजार है।

कब शुरू होगा कान्स फेस्टिवल 2025?

हर साल की तरह इस बार भी फ्रांस की कान्स सिटी में 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजिन होना है। यह आने वाली 13 से 24 मई 2025 तक जारी रहेगा। फ्रेंच अभिनेत्री जूलियट बिनोचे (Julie Binoche) को इस बार कान्स की प्रमुख प्रतियोगिता में जूरी अध्यक्ष के तौर पर महत्वपूर्ण पदभार सौंपा गया है। इसके अलावा, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के उद्घाटन समारोह में हॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार रॉबर्ट डी नीरो को मानद पाल्मे डी ओर से सम्मानित किया जाएगा।

आलिया भट्ट करेंगी डेब्यू

कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड सितारे भी समय-समय पर अपना जलवा बिखरेते हुए नजर आए हैं। वहीं, इस बार बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट के कान्स डेब्यू का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। ये पहला मौका होगा जब आलिया कान्स के रेड कार्पेट पर नजर आएंगी। बता दें आलिया से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण और उर्वशी रौतेला भी कान्स में शिरकत कर चुकी हैं। इसके अलावा पिछले साल एक्ट्रेस अवनीत कौर की मौजूदगी ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

Next Story