Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'50 फीसदी टैरिफ या अपमान को नहीं भूल सकते...', ट्रंप के बदले रूख पर शशि थरूर ने कसा तंज, दे डाली बड़ी सलाह

Anjali Tyagi
8 Sept 2025 10:55 AM IST
50 फीसदी टैरिफ या अपमान को नहीं भूल सकते..., ट्रंप के बदले रूख पर शशि थरूर ने कसा तंज, दे डाली बड़ी सलाह
x
शशि थरूर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम 50 फीसदी टैरिफ या राष्ट्रपति और उनके स्टाफ ने जो अपमान किया है, उसे पूरी तरह से भूल सकते हैं।

नई दिल्ली। भारत-अमेरिका संबंधों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिए जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि पीएम मोदी ने तुरंत जवाब दिया, लेकिन दोनों देशों की सरकारों और राजनयिकों को इस संबंध में कुछ गंभीर सुधार करने की आवश्यकता है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने यह भी कहा कि हम अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ या हमारे अपमान को कभी भूल सकते हैं।

क्या बोले शशि थरूर

बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। विदेश मंत्री जयशंकर ने भी बुनियादी संबंधों के महत्व पर जोर दिया। ये दरअसल एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है। दोनों ने जो मैसेज दिया है, वह हमारे लिए बहुत जरूरी है। मैं इसका स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम 50 फीसदी टैरिफ या राष्ट्रपति और उनके स्टाफ ने जो अपमान किया है, उसे पूरी तरह से भूल सकते हैं। ट्रंप का स्वभाव काफी चंचल है और उन्होंने जो कुछ कहा है, उससे हमारे देश को चोट पहुंची है। इसके घाव भरने में समय लगेगा।

देशों की सरकारों और राजनयिकों संबंधों को सुधारने की जरूरत

शशि थरूर ने आगे कहा कि दोनों देशों की सरकारों और राजनयिकों गंभीरता से संबंधों को सुधारने की जरूरत है। भारतीयों को ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ के परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं और इनसे पार पाना जरूरी है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ या हमारे अपमान को कभी भूल सकते हैं।

क्या बोले थे डोनाल्ड ट्रंप ?

इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को 'बहुत खास रिश्ता' बताया और कहा कि वह और प्रधानमंत्री मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे और चिंता करने की कोई बात नहीं है। वहीं, पीएम मोदी ने ट्रंप की बातों और द्विपक्षीय संबंधों के उनके सकारात्मक आकलन पर गर्मजोशी से प्रतिक्रिया दी। प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप के विचारों और हमारे संबंधों के उनके सकारात्मक आकलन की मैं पूरी तरह सराहना करता हूं और उनसे पूरी तरह सहमत हूं। भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही सकारात्मक और भविष्योन्मुखी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।"

Next Story