Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एक्ट्रेस निकिता घाग समेत 15 के खिलाफ डायरेक्ट को बंधक बनाकर मारपीट और जबरन वसूली का मामला दर्ज

Shilpi Narayan
6 Sept 2025 4:28 PM IST
एक्ट्रेस निकिता घाग समेत 15 के खिलाफ डायरेक्ट को बंधक बनाकर मारपीट और जबरन वसूली का मामला दर्ज
x



मुंबई। एक्ट्रेस निकिता घाग पैसों की जबरन वसूली के एक मामले के कारण खबरों में हैं। इस एक्ट्रेस पर 48 साल के डायरेक्टर कृष्णकुमार मीणा ने गंभीर आरोप लगाए। डायरेक्ट का कहना है कि उन्हें बंधक बनाकर मारपीट की गई और पैसों की मांग की गई।


बता दें कि डायरेक्टर ने अगस्त महीने की 14 तारीख को निकिता और कुछ और लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं यह मामला कई कानूनी धाराओं के तहत अंबोली पुलिस ने दर्ज कर लिया है।


वहीं FIR के अनुसार डायरेक्टर ने कहा कि वह पंजाबी, हिंदी और भोजुपरी फिल्में बनाते हैं। कुछ महीनों पहले वह निकिता घाग के संपर्क में आए। कुछ प्रोजेक्ट में काम पाने के लिए वह डायरेक्टर के मुंबई स्थिति अंधेरी ऑफिस मे आईं।


इस दौरान निकिता ने कहा कि वह एक इंवेस्टर को जानती हैं, जिससे डायरेक्टर कृष्णकुमार मीणा को मिलना चाहिए। लेकिन तब डायरेक्टर ने उसे इंवेस्टर से मिलने से इंकार कर दिया।


हालांकि बाद में एक व्यक्ति ने अपना नाम जगताप बताया और खुद को गैंगस्टर बताकर, उनके साथ मारपीट की गालियां दी और 25 लाख रुपये की डिमांड की। इस काम में कुछ और लोग भी शामिल थे।


डायरेक्टर ने बताया कि चाकू और पिस्टल के दम पर उन्हें लगभग तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया था। अपनी सिक्योरिटी के लिए उन्होंने निकिता घाग और उसके साथ मिले हुए लोगों को लगभग 10 लाख रुपये ट्रांसफर किए।

Next Story