
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- इन एयरपोर्ट्स के पास...
इन एयरपोर्ट्स के पास फ्लाइट्स के GPS इंटरफेरेंस के मामले हुए दर्ज, सरकार ने संसद में इस बात किया जिक्र, जानें क्या है GPS स्पूफिंग

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने संसद में देश के कई बड़े एयरपोर्ट्स के नाम लिए। जिनमें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, अमृतसर, बेंगलुरु और चेन्नई आदि के नाम शामिल हैं। दरअसल इन जगहों पर GPS स्पूफिंग और GNSS इंटरफेरेंस की घटनाओं के मामले दर्ज हुए हैं। इस समस्या की वजह से सेटेलाइट आधारित नेविगेशन सिस्टम बाधित हो जाता है, जिससे उड़ान संचालन प्रभावित हो जाती है। बता दें कि नवंबर में DGCA ने सभी एयरलाइंस और एयरपोर्ट्स को ऐसे मामलों की कंपलसरी रिपोर्टिंग के निर्देश दिए थे।
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने दी जानकारी
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि जब भी सैटेलाइट नेविगेशन में दिक्कत आती है। तब भारत में मौजूद न्यूनतम ऑपरेटिंग नेटवर्क जमीन आधारित पारंपरिक नेविगेशन और सर्विलांस सिस्टम पर चलता है। जो कि उड़ानों को सुरक्षित रूप से संचालित करने में सक्षम है। सरकार के मुताबिक सेटेलाइट संकेतों में दखल उड़ानों की सुरक्षा के हिसाब से गंभीर है। इसी वजह से निगरानी और तकनीकी जांच को अधिक मजबूत किया गया है। संसद ने आश्वस्त किया कि सभी बड़े एयरपोर्ट्स ऐसे मामलों को नियमित रूप से दर्ज कर रहे हैं। ताकि किसी भी तरह की संभावित समस्या पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
जीपीएस स्पूफिंग का मतलब
जीपीएस स्पूफिंग दरअसल एक तरह का साइबर हमला होता है। इसमें हमलावर नकली सैटेलाइट सिग्नल भेजते हैं, जिससे विमान अथवा कोई भी GPS- आधारित उपकरण गलत लोकेशन या गलत डेटा दिखाने लगता है। ऐसी स्थिति में विमान के नेविगेशन सिस्टम को गलत पोजिशन, गलत अलर्ट या गलत वार्निंग मिलने का खतरा है। विमान अपनी असली दिशा से भटक सकता है। दिल्ली एयरपोर्ट के पास हाल ही में कई उड़ानों को 60 नॉटिकल मील तक गलत लोकेशन डेटा मिलता रहा। इस गड़बड़ी की वजह से कुछ विमानों को एहतियात बरतते हुए नजदीकी एयरपोर्ट जैसे जयपुर की ओर डायवर्ट करना पड़ा।
एयरपोर्ट के आसपास GPS स्पूफिंग या GNSS इंटरफेरेंस के खतरे
एयरपोर्ट के आसपास यदि GPS स्पूफिंग या GNSS इंटरफेरेंस हो जाए। इसका प्रभाव सीधे नेविगेशन, एयरस्पेस सुरक्षा और पायलट के वर्कलोड पर पड़ता है। आज के आधुनिक विमान इन सिस्टम्स पर काफी हद तक निर्भर हैं। इसलिए किसी भी तरह के सिग्नल में बदलाव से खतरा उत्पन्न हो सकता है।




