Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पत्नी को प्रेमी से फोन पर बात करते हुए पकड़ना पति को पड़ा भारी! पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को इस तरह से मरवा दिया

Anjali Tyagi
8 Aug 2025 1:10 PM IST
पत्नी को प्रेमी से फोन पर बात करते हुए पकड़ना पति को पड़ा भारी! पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को इस तरह से मरवा दिया
x
घर से निकलते ही पत्नी ने प्रेमी को फोन कॉल कर पति की लोकेशन के बारे में जानकारी देनी शुरू कर दी थी। लोकेशन देने के लिए दोनों ने पहले ही कोड वर्ड तैयार किए थे।

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। पुलिस की पूछताछ में खुलासा होते हुए सामने आया कि तीन दिन पूर्व ही पति शाहनवाज ने पत्नी को प्रेमी से फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था। यही नहीं, उसकी पिटाई भी कर दी थी। मामले की जानकारी मैफरीन ने अपने प्रेमी को दी थी। प्रेमी ने उसी समय शाहनवाज की हत्या की प्लानिंग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर तैयार कर ली थी।

क्या है पूरा मामला

कैराना क्षेत्र में खुरगान रोड पर बाइक से पत्नी के साथ जा रहे हरियाणा निवासी फर्नीचर के कारीगर शाहनवाज (28) की सरेराह बृहस्पतिवार सुबह बाइक सवार चार बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर व गोली मारकर हत्या कर दी। रात में पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक के मौसेरे भाई समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पत्नी ने ही प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कराई।

हत्या से पहले ही पूरी प्लानिंग

सोनीपत के झाराखेड़ी के फर्नीचर कारीगर शाहनवाज की हत्या उसकी पत्नी मैफरीन और उसके प्रेमी तसव्वुर ने पूरी प्लानिंग के साथ की। कोड वर्ड प्लान से हत्याकांड को अंजाम दिया गया। घर से निकलते ही पत्नी ने प्रेमी को फोन कॉल कर पति की लोकेशन के बारे में जानकारी देनी शुरू कर दी थी। लोकेशन देने के लिए दोनों ने पहले ही कोड वर्ड तैयार किए थे। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए दोनों आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

अस्पताल में बेहोश होने का नाटक कर रही थी आरोपी पत्नी

पुलिस के अनुसार, अस्पताल में मैफरीन बार-बार रोते हुए बेहोश होने का नाटक कर रही थी, ताकि किसी को उसके ऊपर शक ना हो। हालांकि पुलिस को शक हो गया था। पुलिस ने उससे बयान लेने चाहे तो वह होश में नहीं आने की बात कहते हुए बयान देने से बच रही थी।

छह माह से थे प्रेम प्रसंग

पुलिस ने आरोपी तसव्वुर और आरोपी महिला की कॉल डिटेल निकलवाई तो रात और दिन के समय पिछले छह माह से अलग-अलग समय में दोनों की फोन पर बातें हो रही थीं। दोनों लगातार छह माह से प्रेम प्रसंग में थे। जानकारी के मुताबिक आरोपी तसव्वुर बागपत के सरूरपुर कलां गांव के ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। आरोपी विवाहित है।

दो आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने दो आरोपी तसव्वुर निवासी गांव भूरा हाल पता गांव सरूरपुर जनपद बागपत और शोएब निवासी गांव भूरा थाना कैराना को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू और तमंचा बरामद किया है।

डंडा मारकर रुकवा ली थी शाहनवाज बाइक

शाहनवाज अपनी पत्नी मैफरीन के साथ बाइक से कस्बा कैराना होते हुए गांव खुरगान ममेरे साले इमलाक की शादी में शामिल होने जा रहा था। सुबह करीब 9:30 बजे खुरगान रोड पर नेशनल हाईवे स्थित उपरिगामी पुल से थोड़ा आगे बेरी के बाग के निकट पहुंचा, तभी दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक में टक्कर मारी और फिर शाहनवाज को डंडा मारकर बाइक रुकवा ली।

हाथ, सीने और गले पर चाकू के तीन गहरे घाव

बता दें कि बदमाशों ने चाकू से शाहनवाज पर ताबड़तोड़ कई वार किए। एक बदमाश ने उस पर तमंचे से गोली चलाई। उसके हाथ, सीने और गले पर चाकू के तीन गहरे घाव पाए गए। गंभीर घायल शाहनवाज सड़क पर गिर गया। वारदात के बाद बदमाश मौके से भाग गए। डायल 112 पुलिस घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Next Story