Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पंजाब के रिश्वतखोर DIG भुल्लर के घर CBI की फिर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति बरामद

DeskNoida
24 Oct 2025 1:00 AM IST
पंजाब के रिश्वतखोर DIG भुल्लर के घर CBI की फिर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति बरामद
x
अधिकारियों के अनुसार, इस दूसरे दौर की तलाशी में भी सीबीआई को भारी मात्रा में नकदी, कीमती आभूषण और दस्तावेज बरामद हुए हैं।

पंजाब पुलिस के निलंबित डीआईजी (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए भुल्लर के चंडीगढ़ स्थित आवास पर गुरुवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एक बार फिर छापेमारी की। अधिकारियों के अनुसार, इस दूसरे दौर की तलाशी में भी सीबीआई को भारी मात्रा में नकदी, कीमती आभूषण और दस्तावेज बरामद हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, भुल्लर के सेक्टर-40 स्थित घर पर यह छापेमारी इसलिए की गई क्योंकि वह एजेंसी की जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। तलाशी के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने घर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संपत्ति का मूल्यांकन भी किया।

पहले ही 7.5 करोड़ रुपये और 2.5 किलो सोना मिला था

पिछले सप्ताह की गई तलाशी में सीबीआई ने भुल्लर के घर से 7.5 करोड़ रुपये नकद, 2.5 किलो सोने के आभूषण, 26 लग्जरी घड़ियां (रोलेक्स और राडो ब्रांड की), 50 से अधिक अचल संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज, कई बैंक खातों की जानकारी, लॉकर की चाबियां और 100 जिंदा कारतूस के साथ चार हथियार जब्त किए थे।

बैंक लॉकर और नई संपत्तियों की जांच

सीबीआई अब भुल्लर के बैंक लॉकरों की भी जांच कर रही है। बताया गया कि जांच के दौरान कई लॉकरों में और भी नकदी और महंगी वस्तुएं मिलने की संभावना है।

कैसे हुआ था भुल्लर का पर्दाफाश

भुल्लर को 16 अक्टूबर को मोहाली स्थित उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया था। उन पर फतेहगढ़ साहिब जिले के मंडी गोबिंदगढ़ निवासी एक कबाड़ व्यापारी से रिश्वत लेने का आरोप है। शिकायतकर्ता आकाश बट्टा ने दावा किया था कि भुल्लर उसके खिलाफ दर्ज एक केस “निपटाने” और आगे कोई पुलिस कार्रवाई न होने देने के एवज में हर महीने “सेवा-पानी” के नाम पर धन मांग रहे थे।

भुल्लर ने कथित रूप से व्यापारी को धमकी दी थी कि अगर वह पैसा नहीं देगा, तो उसे फर्जी मामलों में फंसाया जाएगा। शिकायत के आधार पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया और कार्रवाई की।

बिचौलिए के पास से 21 लाख मिले

इस मामले में सीबीआई ने भुल्लर के एक बिचौलिए किरशानु को भी गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 21 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई थी। जांच एजेंसी के अनुसार, यही बिचौलिया रिश्वत की रकम भुल्लर तक पहुंचाता था।

पूर्व DGP का बेटा है आरोपी DIG

हरचरण सिंह भुल्लर को नवंबर 2024 में डीआईजी (रोपड़ रेंज) नियुक्त किया गया था, जिसमें मोहाली, रूपनगर और फतेहगढ़ साहिब जिले शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद पंजाब सरकार ने उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया। भुल्लर पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) एम.एस. भुल्लर के बेटे हैं।

भुल्लर के खिलाफ सीबीआई की जांच जारी है और एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि भ्रष्टाचार से अर्जित धन को किन बेनामी संपत्तियों और खातों में लगाया गया है।

Next Story