Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा, पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने लिया फैसला

Varta24Bureau
7 May 2025 6:29 PM IST
सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा, पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने लिया फैसला
x
चयन समिति में भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद के कार्यकाल की अवधि बढ़ा दी है। सरकार ने उनकी सेवा को एक वर्ष तक बढ़ा दिया है। बता दें, सोमवार को पीएमओ में अगले सीबीआई निदेशक की नियुक्ति के लिए बैठक हुई, जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना भी शामिल थे।

चयन समिति की बैठक में हुआ निर्णय

बुधवार को केंद्र सरकार ने सीबीआई निदेशक प्रवीन सूद का पद एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया। 25 मई 2023 को सूद ने दो वर्ष के लिए सीबीआई निदेशक का पदभार संभाला। एक साल की सेवा विस्तार के बाद, वह मई 2026 तक इस पद पर बने रहेंगे।

सरकार ने बयान जारी कर बताया कि सूद के कार्यकाल को बढ़ाने का निर्णय पीएम मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई चयन समिति की बैठक में लिया गया। इस समिति में भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे।

हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच कर चुके

प्रवीण सूद कई हाई-प्रोफाइल और महत्वपूर्ण मामलों की जांच का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक में न्यायपालिका के साथ मिलकर क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) और इंटरऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) को मजबूत करने की दिशा में भी कार्य किया है।

Next Story