Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न...आईपीएल के समापन समारोह के लिए बीसीसीआई की खास तैयारी, जानें क्या

Anjali Tyagi
27 May 2025 8:30 PM IST
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न...आईपीएल के समापन समारोह के लिए बीसीसीआई की खास तैयारी, जानें क्या
x
तीन जून को आईपीएल के 18वें सत्र का खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के समापन समारोह की तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके लिए उन्होंने खास योजना बनाई है। बता दें कि बीसीसीआई ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने का फैसला किया है। जिसके चलते बोर्ड ने समापन समारोह के लिए सीडीएस, थल सेना अध्यक्ष के साथ ही वायुसेना और नौसेना प्रमुख को भी न्योता दिया है।

आईपीएल 2025 सीजन का समापन

बता दें कि इस सीजन जल्द ही प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। साथ ही तीन जून को आईपीएल के 18वें सत्र का खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसको लेकर BCCI ने आईपीएल के समापन समारोह की तैयारियां शुरू कर दी है।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न...

जानकारी के मुताबिक BCCI ने इस बार सीजन के समापन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने का फैसला किया है। इसके लिए बोर्ड ने सीडीएस, थल सेना अध्यक्ष के साथ ही वायुसेना और नौसेना प्रमुख को भी न्योता दिया है।

क्या बोले BCCI के सचिव

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बोर्ड हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है, जिनके ऑपरेशन सिंदूर ने वीरतापूर्ण प्रयास से राष्ट्र की रक्षा की और हमें प्रेरित किया। सम्मान के रूप में हमने समापन समारोह को सशस्त्र बलों को समर्पित करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, हमने भारतीय सेना के तीनों सेना प्रमुख, शीर्ष रैंक के अधिकारी और जवानों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए आमंत्रित किया है। सैकिया ने कहा, भले ही क्रिकेट राष्ट्रीय जुनून है, लेकिन हमारे देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है।

एक लाख से अधिक दर्शकों की उपस्थिति

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शकों की उपस्थिति को देखते को मिल सकती है। देशभक्ति की भावना को और बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम में सैन्य बैंड द्वारा प्रस्तुति दिए जाने की संभावना है। जिसके बाद एक संगीत समारोह का भी आयोजन किया जाएगा।

Next Story