Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'रिलीज से पहले ही सेंसर कर दो', 'सरदार जी 3' की ट्रोलिंग के बीच दिलजीत दोसांझ ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, जानें क्या बोले एक्टर

Anjali Tyagi
24 Jun 2025 12:03 PM IST
रिलीज से पहले ही सेंसर कर दो, सरदार जी 3 की ट्रोलिंग के बीच दिलजीत दोसांझ ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, जानें क्या बोले एक्टर
x
भारत सरकार ने इंडिया में पाकिस्तानी कलाकारों और उनके इंस्टा अकाउंट पर बैन लगा दिया था।



मुंबई। दिलजीत दोसांझ इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल सिंगर-एक्टर की अपकमिंग फिल्म सरदार जी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। जिसमें उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी नजर आई है। जिसको देखने के बाद लोग भड़ गए हैं और दिलजीत को ट्रोल कर रहे हैं। इन सबके बीच सिंगर एक्टर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट कर हर किसी को हैरान कर दिया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में एक प्रोजेक्ट को रिलीज से पहले ही सेंसर करने की बात कही है।

ट्रोलिंग के बीच दिलजीत का क्रिप्टिक पोस्ट

बता दें कि दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को री शेयर किया था जिसका टाइटल था 'रिलीज से पहले सेंसर?’' यह पोस्ट उनकी लंबे समय से रुकी हुई फिल्म पंजाब 95 के रेफरेंस मे था। उनकी ये फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है। सेंसर बोर्ड ने पहले फिल्म में 120 कट लगाने को कहा था, जिस पर कड़ी आपत्ति जताई गई थी। वही दिलजीत ने अपनी पोस्ट में लिखा है, " रिलीज से पहेल सेंसर कर दो।" जिसके बाद लोगों ने यह अनुमान लगाया है कि दिलजीत ने इनडायरेक्टरी सरदार जी 3 को लेकर चल रहे विवाद पर रिएक्शन दिया है।


दिलजीत क्यों हो रहे ट्रोल

दरअसल दिलजीत की फिल्म का ट्रेलर ऐसे समय में आया है जब हाल ही में पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चला था। साथ ही भारत सरकार ने आदेश हेते हुए इंडिया में पाकिस्तानी कलाकारों और उनके इंस्टा अकाउंट पर बैन लगा दिया था। जिसके बाद पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर के साथ काम करने के लिए उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस फिल्म में हानिया भी मौजूद है। दिलजीत का पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया संग काम करना लोगों को पंसद नहीं आ रहा है और वे सिंगर-एक्टर को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। हालांकि दिलजीत ने इंस्टा अकाउंट पर ट्रेलर शेयर करते हुए ये क्लियर किया है कि ये फिल्म विदेशों में रिलीज की जा रही है भारत में नहीं।


कब रिलीज होगी सरदार जी 3

जानकारी के मुताबिक दिलजीत की फिल्म 'सरदार जी 3' 27 जून को विदेशों में रिलीज हो रही है। इसे भारत में रिलीज नहीं किया जा रहा है। यहां तक कि भारत में यूट्यूब पर भी इसका ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है। इस हॉरर कॉमेडी में दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर, मानव विज, मोनिका शर्मा सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है।

Next Story