
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- अंतर्राष्ट्रीय सेक्स...
अंतर्राष्ट्रीय सेक्स व्यापार का कारोबारी निकला चैतन्यानंद बाबा, एयर होस्टेस बनाने का झांसा देकर फंसाता था लड़की, भेजता था दुबई

नई दिल्ली। बाबा चैतन्यानंद सिर्फ खुद के लिए ही नहीं बल्कि दुबई के शेखों के लिए भी लड़कियां फंसाता था। शेखों को लड़कियां भेजने के लिए उन पर तरह-तरह से दबाव बनाता था। बाबा के व्हाट्सएप चैट से ऐसी ऐसी बातें सामने आई हैं कि आप कहेंगे- छी बाबा!
चैट्स में बाबा का कांड कहता था बेबी डॉल
पुलिस के मुताबिक बाबा छात्राओं से लगातार मैसेज करता था। चैट्स में वह उन्हें बेबी डॉल, "स्वीटी बेबी डॉटर और बेबी जैसे शब्दों से बुलाता था। एक चैट मे में उसने लिखा, गुड इवनिंग मेरी सबसे प्यारी बेबी डॉल। दूसरी चैट में लगातार तुम कहां हो, तुम मुझसे नाराज क्यों हो जैसे मैसेज भेजे गए।
चैतन्यानंद की अश्लीलता
बता दें कि एक बातचीत में बाबा ने छात्रा को लिखा, तुम मेरे साथ नहीं सोओगी? इस पर छात्रा ने जवाब नहीं दिया तो उसने बार-बार सवाल दोहराया। चैट्स से यह भी खुलासा हुआ कि उसने छात्रा से एक दुबई शेख के लिए सेक्स पार्टनर की मांग तक की। जब छात्रा ने इनकार किया तो उसने दबाव बनाने की कोशिश की।
पॉसवर्ड भूलने का करता रहा नाटक
पुलिस ने खुलासों के बाद चैट्स को सबूत के रूप में दर्ज कर लिया। वहीं बाबा अब पूछताछ में पासवर्ड भूलने और घबराहट का बहाना बना रहा है।