
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बांग्लादेश में हिंदू...
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर दिल्ली हाई कमीशन के बाहर बवाल! VHP कर रहा है प्रदर्शन

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र की हत्या पर दिल्ली हाई कमीशन के बाहर बवाल शुरू हो गया है। दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद विरोध-प्रदर्शन कर रहा है। बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर कार्यकर्ता जुटकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच बांग्लादेश में फंसे भारतीय नागरिकों, खासकर मेडिकल छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता गहराती जा रही है।
बांग्लादेश हाई-कमीशन के बाहर हुआ प्रदर्शन
बांग्लादेशी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद भारत विरोधी प्रदर्शनों और फिर मयमनसिंह में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग को लेकर दोनों देशों के रिश्ते काफी बिगड़ गए हैं। बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में शनिवार रात को दिल्ली में बांग्लादेश हाई-कमीशन के बाहर प्रदर्शन हुआ था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साफ किया कि यह प्रदर्शन बेहद छोटा और शांतिपूर्ण था। इससे बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था। उन्होंने इस घटना को लेकर कहा कि प्रदर्शन में सिर्फ 20 से 25 युवा शामिल थे।




