Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लालू की गाड़ी रोकने की कोशिश, राबड़ी आवास पर हंगामा; मसौढ़ी विधायक रेखा देवी के खिलाफ फूटा आक्रोश

DeskNoida
7 Oct 2025 11:40 PM IST
लालू की गाड़ी रोकने की कोशिश, राबड़ी आवास पर हंगामा; मसौढ़ी विधायक रेखा देवी के खिलाफ फूटा आक्रोश
x
प्रदर्शनकारियों ने आवास के बाहर नारेबाजी की और लालू प्रसाद यादव की गाड़ी को रोकने की भी कोशिश की। सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को संभालते हुए प्रदर्शनकारियों को हटाया।

पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर मंगलवार को फिर हंगामा देखने को मिला। इस बार विरोध मसौढ़ी की आरजेडी विधायक रेखा देवी के खिलाफ हुआ। प्रदर्शनकारियों ने आवास के बाहर नारेबाजी की और लालू प्रसाद यादव की गाड़ी को रोकने की भी कोशिश की। सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को संभालते हुए प्रदर्शनकारियों को हटाया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि विधायक रेखा देवी अपने क्षेत्र की जनता से संवाद नहीं करतीं और न ही किसी तरह की जनसुनवाई आयोजित करती हैं। लोगों का कहना है कि मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और रोजगार जैसी बुनियादी समस्याएं अब तक जस की तस हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विधायक ने पिछले कार्यकाल में कोई ठोस काम नहीं किया है, इसलिए इस बार पार्टी को नया उम्मीदवार देना चाहिए।

राबड़ी देवी ने प्रदर्शनकारियों को आवास के अंदर बुलाकर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें शांत करने की कोशिश की। हालांकि, कुछ समय तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। इससे पहले भी मखदुमपुर से आरजेडी विधायक सतीश कुमार दास के खिलाफ इसी तरह का विरोध राबड़ी देवी के आवास पर हुआ था। तब भी लोगों ने आरोप लगाया था कि विधायक ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं कराया और दोबारा टिकट मिलने पर पार्टी को नुकसान होगा।

इस पूरे मामले पर प्रदेश राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि चुनाव नजदीक हैं और गठबंधन में सीटों के बंटवारे के बाद उम्मीदवारों की घोषणा जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि “ऐसे समय में पार्टी कार्यालय और नेताओं के आवास पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। कोई किसी को टिकट दिलाना चाहता है, तो कोई किसी का टिकट कटवाना चाहता है। यह स्थिति सिर्फ राजद में नहीं, बल्कि अन्य दलों में भी देखने को मिल रही है।”

राजद प्रवक्ता ने साफ कहा कि उम्मीदवारों का अंतिम चयन पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव करेंगे और उसके बाद सभी मिल-जुलकर चुनावी मैदान में उतरेंगे।

Next Story