Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Chardham Yatra :केदारनाथ में 9 दिन में 9 लाख लोगों ने किए दर्शन, जानें पंजीकरण का आंकड़ा

Aryan
12 May 2025 1:58 PM IST
Chardham Yatra :केदारनाथ में 9 दिन में 9 लाख लोगों ने किए दर्शन, जानें पंजीकरण का आंकड़ा
x
कपाट खुलने वाले दिन 30 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदानाथर के दर्शन किए थे।

देहरादून। उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत 30 अप्रैल से हो चुकी है। चारधाम यात्रा में लगातार श्रद्धालु की संख्या बढ़ती जा रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी के माहौल के बीच श्रद्धालुओं में चारधाम यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन 19 हजार से 20 हजार श्रद्धालु चारधाम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि पंजीकरण का आकंडा 27 लाख के पार हो चुका है।

रविवार शाम तक 5,50,505 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

रविवार शाम तक 5,50,505 श्रद्धालु चारों धाम में दर्शन कर चुके हैं। इनमें से 55,034 श्रद्धालु रविवार को पहुंचे। इस दरमियान गंगोत्री में 10,773, यमुनोत्री में 9,866, केदारनाथ में 20,424 और बदरीनाथ में 13,971 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा का अपडेट ले रहे हैं।

केदारनाथ में 9 दिन में 9 लाख लोगों ने किए दर्शन

केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के नौवें दिन यानी शनिवार को ही दर्शन करने वालों का आंकड़ा दो लाख पार हो गया था। कपाट खुलने वाले दिन 30 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदानाथर के दर्शन किए थे। फिर इसके अगले दिन दर्शनार्थियों की संख्या 25 हजार रही और इन दिनों 18 से 20 हजार भक्त धाम पहुंच रहे हैं। इसलिए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और प्रशासन ने प्रतिदिन दर्शन का समय भी बढ़ा दिया है।

Next Story