Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय! हसीना का अपराध मानवता के खिलाफ, जानें पूरा मामला

Shilpi Narayan
17 Nov 2025 1:26 PM IST
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय! हसीना का अपराध मानवता के खिलाफ, जानें पूरा मामला
x

नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। वहीं शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। दरअसल शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश की इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला आया है। कोर्ट ने हसीना को जुलाई विद्रोह का दोषी माना है और उन्हें सजा सुनाई है। हसीना के खिलाफ जुलाई विद्रोह में निहत्थे नागरिकों पर गोली चलवाने का आरोप है।

शेख हसीना का अपराध मानवता के खिलाफ

बता दें कि बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार कोर्ट ने फैसला सुनाते वक्त हसीना का वो ऑडियो भी जारी किया, जो बांग्लादेश में खूब वायरल हुआ था। इस ऑडियो में हसीना पुलिस प्रमुख से लोगों पर गोलियां चलाने के लिए कह रही हैं। रिपोर्ट में यह भी संकेत दिया गया है कि आदेश का उद्देश्य विरोध प्रदर्शन को नियंत्रित करना था, लेकिन इसके लिए किसी भी नागरिक की जान को खतरे में डालने से भी पीछे नहीं हटने का इशारा किया गया। आईसीटी ने कहा कि शेख हसीना का अपराध मानवता के खिलाफ है।

कई गवाहों के बयान दर्ज

बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर कथित आरोपों पर फैसला सुनाया जा रहा है। जज ने एक जांच रिपोर्ट के हिस्से का हवाला देते हुए कहा कि पूर्व पीएम शेख हसीना ने देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे नागरिकों को मारने के लिए हेलीकॉप्टर और घातक हथियारों का इस्तेमाल करने का आदेश दिया था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह आदेश शेख हसीना और दक्षिण ढाका म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के पूर्व मेयर शेख फजल नूर तपोश के बीच हुई कथित बातचीत पर आधारित है। वहीं ICT के जज ने यह भी बताया कि जांच टीम ने घटनाओं की गहन छानबीन की है और कई गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं।

Next Story