Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चार्ली किर्क की हत्या: एफबीआई ने जारी किया संदिग्ध का पहला फोटो, जांच तेज

DeskNoida
11 Sept 2025 10:45 PM IST
चार्ली किर्क की हत्या: एफबीआई ने जारी किया संदिग्ध का पहला फोटो, जांच तेज
x
एफबीआई सॉल्ट लेक सिटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर तस्वीर जारी करते हुए लिखा, “हम जनता से मदद मांग रहे हैं ताकि इस 'पर्सन ऑफ इंटरेस्ट' की पहचान की जा सके, जिसका संबंध चार्ली किर्क की हत्या से है।” कैसे हुई हत्या?

अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई (FBI) ने गुरुवार को युवा कंजरवेटिव नेता और डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की हत्या मामले में संदिग्ध व्यक्ति का पहला फोटो जारी किया है। एजेंसी ने आम जनता से अपील की है कि इस तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति की पहचान करने में मदद करें।

एफबीआई सॉल्ट लेक सिटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर तस्वीर जारी करते हुए लिखा, “हम जनता से मदद मांग रहे हैं ताकि इस 'पर्सन ऑफ इंटरेस्ट' की पहचान की जा सके, जिसका संबंध चार्ली किर्क की हत्या से है।”

कैसे हुई हत्या?

बुधवार को यूटाह वैली यूनिवर्सिटी (Utah Valley University) परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान किर्क को स्नाइपर ने गोली मार दी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर छत से गोली चलाने के बाद पास के मोहल्ले में फरार हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि जांच में एक हाई-पावर्ड बोल्ट-एक्शन राइफल बरामद की गई है, जिसे इस हमले में इस्तेमाल किया गया था। इसके अलावा, संदिग्ध का वीडियो फुटेज भी खंगाला जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान हुआ हमला

चार्ली किर्क अपनी संस्था Turning Point USA द्वारा आयोजित डिबेट में भाग ले रहे थे। यह कार्यक्रम सोरेनसन सेंटर (Sorensen Center) के प्रांगण में हो रहा था। इसी दौरान एक सवाल-जवाब सत्र में किर्क से अमेरिका में पिछले 10 वर्षों में ट्रांसजेंडर लोगों और अन्य द्वारा की गई गोलीबारी को लेकर सवाल पूछा गया। सवाल का जवाब देते हुए ही किर्क पर घातक हमला हुआ।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि किर्क माइक्रोफोन पर बोल रहे थे, तभी अचानक गोली चलती है और उनके गले के बाएं हिस्से से खून बहने लगता है। वहां मौजूद लोग घबराकर चीखते-चिल्लाते दिखे।

ट्रंप ने किया सम्मान की घोषणा

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि चार्ली किर्क को मरणोपरांत अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम” दिया जाएगा। वहीं, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) और उनकी पत्नी उषा वेंस जल्द ही सॉल्ट लेक सिटी जाकर किर्क के परिवार से मुलाकात करेंगे।

Next Story