Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के प्यार में फिर पड़ी चारू असोपा! एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा-टेंशन मत लीजिए कि मैं वापस क्यों आ गई...

Shilpi Narayan
14 Oct 2025 12:04 PM IST
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के प्यार में फिर पड़ी चारू असोपा! एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा-टेंशन मत लीजिए कि मैं वापस क्यों आ गई...
x



मुंबई। अभिनेभी चारू असोपा इन दिनों अपने काम से अधिक अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हैं। अभिनेत्री का राजीव सेन से तलाक हो गया था, जिके बाद कपल ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाया था। हालांकि तलाक के बाद अब एक बाद फिर से कपल साथ आ गए हैं। जिस वजह से अभिनेत्री को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। साथ आने के बाद पहली बार चारू ने चुप्पी तोड़ी है।


बता दें कि एक्स कपल चारू असोपा और राजीव सेन हाल ही में गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा साथ मनाने के बाद सुर्खियों में आ गए थे। उनका रीयूनियन ऐसे समय में हुआ है जब कुछ ही हफ्ते पहले दोनों ने एक-दूसरे की पब्लिकली खूब आलोचना की थी। एक्स कपल ने अपनी बेटी जियाना के साथ पिछले 2 महीने साथ बिताए, जिस दौरान वे बैंकॉक भी गए थे।


दरअसल चारू ने साफ कहा कि वे सभी खुश हैं और उनके बीच कोई निगेटिविटी नहीं है। चारू ने अपने लेटेस्ट वीडियो में कहा है कि सबसे पहली बात मैं खुश हूं, राजीव भी खुश हैं। जियाना भी खुश है, सब खुश हैं। सब आपस में बात कर रहे हैं।


उन्होंने आगे कहा कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं और लोगों के हर चीज के बारे में अलग-अलग विचार होंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को एक चीज पसंद होती है, तो कुछ को कोई और, लेकिन मैं लोगों की सोच के आधार पर अपनी जिंदगी नहीं जी सकती।


चारू ने कहा कि मुझे अपने और अपनी बेटी के बारे में सोचना होगा। हमें अपने और अपनी बेटी के लिए जो सही है, उसके आधार पर फैसले लेने होंगे। वहीं उन्होंने इस दौरान कहा कि हम बिल्कुल वैसे ही साथ में हैं हमेशा। तो आप लोग टेंशन मत लीजिए कि मैं वापस क्यों आ गई या चली क्यों गई। हर स्टेप से परेशान होने वाले लोगों के लिए है ये।


वहीं उन्होंने कहा कि हम सब खुश हैं। आप सबको भी खुश होना चाहिए। राजीव, जियाना और मैं पिछले दो महीनों से साथ में ट्रैवल कर रहे हैं। हमने साथ में बहुत अच्छा समय बिताया। हमने खूब मस्ती की, बहुत अच्छा लगा और अब हम बीकानेर में हैं।


वहीं अभिनेत्री ने कहा कि तो यह सारी निगेटिविटी कहां से आ रही है? हमारे बीच कोई समस्या नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि दूसरों को हर चीज से परेशानी हो रही है। इसलिए, प्लीज शांत रहें।


बता दें कि चारू असोपा ने 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी। जल्द ही उनके रिश्ते में खटास आ गई थी। जिसके बाद 2023 में इस जोड़ी का तलाक हो गया था।

Next Story