Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

वाट्सएप से गायब होगा चैटजीपीटी!इस दिन से होगा बंद, जानें क्या हैं मेटा की नई पॉलिसी

Anjali Tyagi
25 Oct 2025 8:30 PM IST
वाट्सएप से गायब होगा चैटजीपीटी!इस दिन से होगा बंद, जानें क्या हैं मेटा की नई पॉलिसी
x

नई दिल्ली। लोकप्रिय एआई चैटबॉट चैटजीपीटी अब जल्द ही वाट्सएप से गायब होने वाला है। दरअसल मेटा ने अपनी नई पॉलिसी के तहत घोषणा की है कि जनवरी 2026 से वाट्सएप पर थर्ड-पार्टी एआई बॉट्स को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। बता दें कि इसका सीधा असर उन यूजर्स पर पड़ेगा जो वाट्सएप के जरिए चैटजीपीटी या परप्लेक्सिटी एआई जैसे बॉट्स का उपयोग करते थे।

मेटा की नई पॉलिसी

मेटा ने व्हाट्सएप की बिजनेस एपीआई पॉलिसी को अपडेट किया है। इस अपडेट के तहत, वह कंपनियों को व्हाट्सएप पर चैटजीपीटी, पर्प्लेक्सिटी और अन्य जनरल-पर्पस एआई बॉट चलाने की अनुमति नहीं देगा।

क्या है लक्ष्य?

मेटा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि व्हाट्सएप का बिजनेस एपीआई केवल ग्राहकों की सेवा और बिजनेस-से-ग्राहक संचार के लिए इस्तेमाल हो। यह मेटा के अपने 'मेटा एआई' को व्हाट्सएप पर एकमात्र जनरल-पर्पस एआई असिस्टेंट के रूप में स्थापित करेगा।

चैटजीपीटी का उपयोग कैसे करें?

व्हाट्सएप पर चैटजीपीटी के बैन होने के बाद भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन व्हाट्सएप के बाहर:

चैटजीपीटी वेबसाइट: आप अपने कंप्यूटर या फोन के वेब ब्राउजर पर चैटजीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट (chatgpt.com) का उपयोग कर सकते हैं।

चैटजीपीटी ऐप: आप अपने आईओएस या एंड्रॉयड फोन पर चैटजीपीटी का ऑफिशियल ऐप डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकते हैं।

खाता लिंक करें: OpenAI ने यूजर्स को अपनी चैट हिस्ट्री सुरक्षित रखने के लिए 15 जनवरी, 2026 से पहले अपने खाते को व्हाट्सएप से लिंक करने की सलाह दी है।

व्हाट्सएप पर एआई का क्या होगा?

मेटा एआई: व्हाट्सएप पर केवल मेटा का अपना एआई असिस्टेंट (मेटा एआई) उपलब्ध होगा, जो उपयोगकर्ताओं को चैट करने, इमेज बनाने और अन्य कार्यों में मदद करेगा।

बिजनेस बॉट: वे बॉट्स जो सिर्फ ग्राहक सेवा या लिमिटेड टास्क के लिए बनाए गए हैं, वे काम करते रहेंगे। उदाहरण के लिए, किसी एयरलाइन कंपनी का ऑटोमेटेड सपोर्ट बॉट अप्रभावित रहेगा।

Next Story