Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सबसे कम कीमत में मुड़ने वाला स्मार्टफोन: एक प्लेटफॉर्म पर 15,000 रुपये ज्यादा, जानिए सही खरीदारी का रास्ता

DeskNoida
21 Nov 2025 1:00 AM IST
सबसे कम कीमत में मुड़ने वाला स्मार्टफोन: एक प्लेटफॉर्म पर 15,000 रुपये ज्यादा, जानिए सही खरीदारी का रास्ता
x
जहां एक तरफ Amazon इस फोन को सबसे कम कीमत पर बेच रहा है, वहीं Flipkart पर इसकी कीमत काफी ज्यादा दिख रही है।

अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके कम से कम 15,000 रुपये बचा सकती है। Infinix Zero Flip 5G स्मार्टफोन, जो अपने सेगमेंट में सबसे किफायती फोल्डेबल फोन माना जा रहा है, दो बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग कीमत में लिस्टेड है। जहां एक तरफ Amazon इस फोन को सबसे कम कीमत पर बेच रहा है, वहीं Flipkart पर इसकी कीमत काफी ज्यादा दिख रही है।

Amazon पर Infinix Zero Flip 5G केवल 39,999 रुपये में उपलब्ध है। इस पर 37,300 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इस कीमत में फोन का ब्लैक कलर वेरिएंट खरीदा जा सकता है, जिससे यह मार्केट का सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन बन जाता है।

इसके मुकाबले Flipkart पर यही फोन 54,999 रुपये में लिस्टेड है। यानी Amazon की तुलना में यहां पूरा 15,000 रुपये अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर ब्लैक वेरिएंट उपलब्ध है, लेकिन ब्लॉसम ग्लो वेरिएंट आउट ऑफ स्टॉक दिख रहा है। हालांकि फ्लिपकार्ट भी बैंक और एक्सचेंज ऑफर दे रहा है, लेकिन बेस कीमत काफी अधिक है।

Infinix Zero Flip का लॉन्च प्राइस 49,999 रुपये था, जो 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट के लिए तय किया गया था। यानी Amazon की कीमत लॉन्च प्राइस से भी कम है।

Infinix Zero Flip की प्रमुख खूबियां

Infinix Zero Flip में 6.9 इंच की फुल HD+ LTPO AMOLED इनर स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। बाहर की तरफ 3.64 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले मिलता है, जिसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया गया है।

फोन में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह डुअल सिम फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है और इसे एंड्रॉयड 16 तक के ओएस अपग्रेड और तीन साल तक सुरक्षा अपडेट मिलेंगे।

कैमरा सेटअप की बात करें तो एक्सटर्नल स्क्रीन पर OIS सपोर्ट वाला 50MP प्राइमरी कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। यह 4K/30fps वीडियो रिकॉर्ड करता है। अंदर की तरफ भी 50MP कैमरा है, जो 4K/60fps रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी में 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। फोन में डुअल JBL-ट्यूनड स्पीकर और पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। बैटरी 4720mAh की है, जो 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 17 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है।

स्पष्ट है कि अगर आप बचत करना चाहते हैं, तो Infinix Zero Flip 5G को Amazon से खरीदना ज्यादा फायदेमंद रहेगा। Flipkart पर इसे खरीदने पर आपको सीधे 15,000 रुपये का नुकसान हो सकता है।

Next Story