Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सूर्य उपासना के साथ छठ पूजा का समापन, चिराग ने कहा आज से प्रचंड प्रचार की शुरुआत करेंगे

Aryan
28 Oct 2025 9:48 AM IST
सूर्य उपासना के साथ छठ पूजा का समापन, चिराग ने कहा आज से प्रचंड प्रचार की शुरुआत करेंगे
x
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ पर्व पर शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली। सूर्य उपासना के साथ छठ पूजा का समापन हुआ। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दी।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ पूजा के अंतिम दिन पटना स्थित अपने आवास पर उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' अर्पित किया। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने पटना स्थित आवास पर छठ पूजा की।

उत्तर भारत में श्रद्धा और उत्साह के साथ छठ का समापन

बिहार सहित पूरे देश में छठ पूजा पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। सूर्य उपासना के महापर्व छठ का आज समापन हुआ। उगते सूर्य को ‘उषा अर्घ्य’ अर्पित करने के लिए तड़के से ही श्रद्धालु देशभर के घाटों पर जुट गए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई। छठ पर्व पर कई मंत्रियों और मुख्यमंत्री ने लोगों को शुभकामनाएं दी।

छठी मैया ने बिना मांगे इतना कुछ दिया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ पूजा के अंतिम दिन पटना स्थित अपने आवास पर उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' अर्पित किया। वहीं चिराग पासवान ने भी अपने पटना आवास पर छठ पूजा की। उन्होंने कहा कि छठी मैया ने बिना मांगे इतना कुछ दिया है लेकिन हां मैं ये मानता हूं जिस विकसित बिहार की हम कल्पना करते हैं और उस विकसित परिवार तथा उस विकसित बिहार में हर परिवार में खुशियां और समृद्धि आए। आज से हम लोग प्रचंड प्रचार की शुरुआत करेंगे और जो भी परिणाम आएंगे हम जानते हैं हमारे पक्ष में आएंगे लेकिन वो परिणाम बिहार और बिहारवासियों के लिए सुखद होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने दीं शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट में छठ समापन को लेकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए। समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन! छठी मइया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे।"

Next Story