Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ में 'राधे-राधे' बोलने पर नर्सरी की बच्ची से मारपीट, मुंह पर टेप चिपकाया गया; स्कूल प्रिंसिपल गिरफ्तार

DeskNoida
31 July 2025 11:10 PM IST
छत्तीसगढ़ में राधे-राधे बोलने पर नर्सरी की बच्ची से मारपीट, मुंह पर टेप चिपकाया गया; स्कूल प्रिंसिपल गिरफ्तार
x
स्कूल की प्रिंसिपल इला इवान कॉल्विन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) और 299 के साथ-साथ किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नर्सरी कक्षा की बच्ची को "राधे-राधे" कहने पर स्कूल की प्रिंसिपल ने न सिर्फ मारा, बल्कि उसके मुंह पर टेप भी चिपका दी। यह घटना बुधवार सुबह की है और मामला मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल, बगडुमर गांव का है, जो नंदिनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल की प्रिंसिपल इला इवान कॉल्विन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) और 299 के साथ-साथ किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने बच्ची को चोट पहुंचाई, धार्मिक भावनाएं आहत कीं और बच्चे के साथ क्रूरता का व्यवहार किया।

एफआईआर में दर्ज बयान के अनुसार, जब बच्ची ने 'राधे-राधे' कहकर अभिवादन किया, तो प्रिंसिपल ने उसे सजा देते हुए पहले पीटा और फिर उसके मुंह पर टेप लगा दी। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है और प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की है।

Next Story