Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ स्टील प्लांट हादसा: गर्म सिल्ली गिरने से 6 की मौत, कई घायल, जांच के आदेश

DeskNoida
26 Sept 2025 11:40 PM IST
छत्तीसगढ़ स्टील प्लांट हादसा: गर्म सिल्ली गिरने से 6 की मौत, कई घायल, जांच के आदेश
x
घायलों में से 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए देवेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। गोदावरी इस्पात एंड पॉवर लिमिटेड के स्टील प्लांट में लोहे की गर्म सिल्ली गिरने से 6 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए देवेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जैसे ही हादसे की खबर फैली, प्लांट के अंदर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। रायपुर एएसपी लखन पटले ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मरने वालों की संख्या 6 है और घायलों का इलाज जारी है।

हादसे के कारणों पर सवाल

धरसींवा विधायक अनुज शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि घायलों के मुताबिक यह दुर्घटना मेंटेनेंस के दौरान हुई। घटना ने स्टील प्लांट में सुरक्षा मानकों और प्रबंधन की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कंपनी के बाहर तनाव

हादसे की खबर के बाद बड़ी संख्या में मजदूर, स्थानीय लोग और मृतकों के परिजन प्लांट के बाहर जमा हो गए। स्थिति को देखते हुए कंपनी का मुख्य गेट बंद कर दिया गया। मौके पर पुलिस बल, एसडीएम और वरिष्ठ अधिकारी तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

सरकार की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को हर संभव बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कठिन घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

संयंत्र प्रबंधन ने भी इस संकट की घड़ी में कर्मचारियों को हरसंभव सहयोग और सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Next Story