Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे दिल्ली दौरा, उपराष्ट्रपति चुनाव एवं बिहार विधानसभा चुनाव पर हो सकती है चर्चा

Aryan
26 Aug 2025 11:27 AM IST
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे दिल्ली दौरा, उपराष्ट्रपति चुनाव एवं बिहार विधानसभा चुनाव पर हो सकती है चर्चा
x
यह चर्चा आगामी चुनाव में एनडीए की स्थिति मजबूत करने के लिए अहम मानी जा रही है

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सीएम का यह दौरा अचानक ही तय हुआ है। बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है, ऐसे में यह दौरा राजनीतिक लिहाज से बेहद खास माना जा रहा है।

सीएम दो दिनों तक दिल्ली में रहेगें

जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार दिल्ली में दो दिनों तक रह सकते हैं। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब बिहार में एनडीए का विधानसभा वार कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा है। चुनावी तैयारी तथा संगठन को मजबूत करने के लिए यह दौरा अहम माना जा रहा है। इस खबर से सियासी हलचल तेज हो गई है।

बीजेपी आलाकमान से होगी मुलाकात

दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं। बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति, सीटों का बंटवारा और उम्मीदवारों की चर्चा हो सकती है। यह चर्चा आगामी चुनाव में एनडीए की स्थिति मजबूत करने के लिए अहम मानी जा रही है।

उप राष्ट्रपति चुनाव की चर्चा

उप राष्ट्रपति चुनाव नौ सितंबर को होने वाला है। सीएम नीतीश कुमार एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से भी मुलाकात कर सकते हैं। बैठक में चुनावी रणनीति तथा समर्थन का विषय हो सकता है। इससे राजनीतिक समीकरण साफ पता चल सकता है।

नीतीश कुमार ही होंगे एनडीए का चेहरा

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा रहेंगे। यह निर्णय पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं के लिए संकेत है। नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा चुनावी रणनीति को नई दिशा दे सकता है।

चुनाव की तैयारियां

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल पूरी तरह से तैयार हैं। बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा चल रही है। जबकि एनडीए अपना विधानसभा वार सम्मेलन भी चला रही है।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे दिल्ली दौरा, उपराष्ट्रपति चुनाव एवं बिहार विधानसभा चुनाव पर हो सकती है चर्चा

Next Story