Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बच्चे की आंख में लगी चोट, डॉक्टर ने इलाज के नाम पर किया मजाक, लगा दिया 5 रुपये का फेविक्विक

Aryan
20 Nov 2025 8:30 PM IST
बच्चे की आंख में लगी चोट, डॉक्टर ने इलाज के नाम पर किया मजाक, लगा दिया 5 रुपये का फेविक्विक
x
मेरठ के सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने कहा है कि यह मामला संज्ञान में आ गया है। इस मामले के लिए एक जांच कमेटी बना दी गई है।

मेरठ। ऐसा कहते हैं डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं। लेकिन, सोचिए यदि कोई डॉक्टर कुछ ऐसी हरकत कर दे जिससे किसी की जान पर बन आए तो क्या होगा। दरअसल यूपी के मेरठ से ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां ढाई साल के बच्चे को खेलने के वक्त आंख के पास चोट लग गई और खून बहने लगा। फिर हड़बड़ी में उसके परिजन प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर ने कहा कि पांच रुपये की फेविक्विक लेकर आओ। परिजनों को सुनकर अजीब लगा लेकिन उन्होंने फेविक्विक लाकर दे दिया।

डॉक्टर ने बच्चे के घाव को फेविक्विक से जोड़ा

जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर ने बच्चे के घाव को फेविक्विक से जोड़ दिया। लेकिन बच्चे का दर्द बंद नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने कहा कि बच्चा घबराया हुआ है, कुछ देर में दर्द ठीक हो जाएगा। लेकिन दर्द ठीक नहीं होने पर बच्चे को दूसरे अस्पताल ले जाया गया। वहां बच्चे की चोट से फेविक्विक हटाने के लिए डॉक्टर को 3 घंटे लग गए। फिर बच्चे की चोट पर टांके लगाए गए।

टेबल का कोना लगने से आंख में लगी चोट

यह मामला मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन के पास मेपल्स हाइट का है। दरअसल यहां के निवासी सरदार जसपिंदर सिंह के ढाई साल के बेटे मनराज को खेलते समय आंख के पास टेबल का कोना लगने से चोट लग गई। परिजन बच्चे को लेकर मेरठ के निजी अस्पताल भाग्यश्री गए। लेकिन वहां पर डॉक्टर ने ब्च्चे के कटे हुए हिस्से पर फेविक्विक लगा दिया।

परिजनों ने सीएमओ से की शिकायत

परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर फेविक्विक आंख में गिर जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी। इस मामले को लेकर परिजनों ने सीएमओ से शिकायत की है। बता दें कि मेरठ के सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने कहा है कि यह मामला संज्ञान में आ गया है। इस मामले के लिए एक जांच कमेटी बना दी गई है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


Next Story