Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Pune Crime: कक्षा के बीच बच्चे का काटा गला! आरोपी फरार, बच्चों की गैंगवॉर से जुड़े मामले की संभावना

Aryan
15 Dec 2025 11:19 AM IST
Pune Crime: कक्षा के बीच बच्चे का काटा गला! आरोपी फरार, बच्चों की गैंगवॉर से जुड़े मामले की संभावना
x
स्कल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है।

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे से दिल दहलाने वाली वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल पुणे के खेड़ में एक क्लास के बीच घुसकर बदमाश ने बच्चे का गला रेत दिया। उसके बाद आरोपी बाइक से फरार हो गया। बता दें कि यह घटना आज यानी सोमवार की है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं पुलिस इस मामले को बच्चों की गैंगवॉर से जोड़कर देख रही है।

टीचर के सामने बच्चे का काटा गला

जानकारी के मुताबिक, चाकू से हमला करने वाला बच्चे के साथ ही पढ़ता था। उस समय टीचर क्लास में पढ़ा रहे थे, तभी बच्चे का गला काट दिया गया। अटैक करने के बाद आरोपी स्टूडेंट बाइक लेकर भाग गया। अब तक हमले का कारण पता नहीं चल पाया है।

खून से लथपथ बच्चे की हालत नाजुक

हमले के बाद खून से लथपथ पड़े बच्चे को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। अब स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है।

Next Story