Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

DELHI-NCR समेत उत्तर भारत में बढ़ेगी ठिठुरन! बारिश से होगी फरवरी की शुरूआत, जानें अगले सप्ताह कैसा रहेगा मौसम का हाल

Shilpi Narayan
31 Jan 2026 10:48 AM IST
DELHI-NCR समेत उत्तर भारत में बढ़ेगी ठिठुरन! बारिश से होगी फरवरी की शुरूआत, जानें अगले सप्ताह कैसा रहेगा मौसम का हाल
x

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कोहरे और ठंड के बीच आज से बारिश की एंट्री होने वाली है। उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के आस-पास के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम अलग-अलग जगहों छिटपुट बारिश होने की संभावना है। 31 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है।

तेज हवाएं चलने की संभावना

तीसरा पश्चिमी विक्षोभ 05-07 फरवरी के बीच एक्टिव होगा, जिसके चलते उत्तर-पश्चिमी भारत बारिश देखने को मिल सकती है। IMD के अनुसार, दिल्ली समेत उत्तर भारत के करीब 8 राज्यों में कहीं बर्फबारी तो कहीं बारिश की संभावना है। दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली-NCR में अगले तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। 31 जनवरी की शाम और रात के समय गरज-चमक के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है, जिसके कारण ठंड का असर एक बार फिर बढ़ सकती है।

बारिश होने की संभावना

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज कोहरा देखने को मिल सकता है। 1 फरवरी से यूपी के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। बारिश का सिलसिला यहां दो से तीन दिनों तक जारी रह सकता है। जिसके कारण ठंड बढ़ सकती है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है। जम्मू-कश्मीर में 2 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में 1 फरवरी से 3 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड के इन इलाकों में बर्फबारी की संभावना

वहीं उत्तराखंड के मौसम की तो यहां आज यानी 31 जवनरी से हल्की बारिश के साथ-साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने 31 जनवरी और 01 फरवरी को उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और चमोली में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, 3000 मीटर या उससे ज्यादा ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है।

Next Story