Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत के सपोर्ट में उतरा चीन! अमेरिका को बताया "बदमाश", कहा-अगर एक इंच दिया जाए तो वह एक मील ले लेता

Shilpi Narayan
7 Aug 2025 6:41 PM IST
भारत के सपोर्ट में उतरा चीन! अमेरिका को बताया बदमाश, कहा-अगर एक इंच दिया जाए तो वह एक मील ले लेता
x

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के सामानों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के फैसले ने राजनीतिक और कूटनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। हालांकि अमेरिका के इस कदम की हर ओर आलोचना हो रही है। वहीं ट्रंप की बैचेनी बढ़ाने के लिए इस बीच भारत के सपोर्ट में चीन उतरा है। चीन का ऐसा बयान तब सामने आया है जब पीएम मोदी चीन का दौरा करने वाले हैं।

विश्व व्यापार संगठन के नियमों को कमजोर करता है

नई दिल्ली में चीनी राजदूत शू फेइहोंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना करते हुए उन्हें "बदमाश" कहा। दरअसल, उन्होंने एक्स पर बिना नाम लिए लिखा कि बदमाश को अगर एक इंच दिया जाए तो वह एक मील ले लेता है। उन्होंने चीनी विदेश मंत्री वांग यी और ब्राजील के राष्ट्रपति के मुख्य सलाहकार के बीच हालिया फोन कॉल का एक अंश भी साझा किया। इस बातचीत में वांग यी ने कहा कि अन्य देशों को दबाने के लिए टैरिफ का इस्तेमाल संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन है और यह विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों को कमजोर करता है।

अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने का किया ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिससे अब कुल शुल्क 50% हो गया है। यह निर्णय भारत के रूस के साथ तेल व्यापार जारी रखने के चलते लिया गया है। व्हाइट हाउस ने कहा कि यह निर्णय भारत की "लगातार निष्क्रियता और प्रतिशोध" की प्रतिक्रिया में लिया गया है। यह टैरिफ भारत के उन निर्यातों पर प्रभाव डाल सकता है जो पहले से ही अमेरिका जैसे बड़े बाजार पर निर्भर हैं।

Next Story