Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर चीन में खलबली! कहा- फिल्म इतिहास नहीं बदल सकती, न ही चीन की सेना...

Shilpi Narayan
30 Dec 2025 11:32 AM IST
सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर चीन में खलबली! कहा- फिल्म इतिहास नहीं बदल सकती, न ही चीन की सेना...
x

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के फैंस उनकी आगामी फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म से जुड़ी हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार रहता है। हाल ही में भाईजान के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। जिसे फैंस ने दिल खोलकर कर प्यार दे रहे हैं। लेकिन फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद ही अब चीन इससे परेशान नजर आ रहा है। यह फिल्म गलवान क्षेत्र में 2020 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़पों पर आधारित है।

हमारी पवित्र भूमि पर फिल्म का कोई असर नहीं पड़ता

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म को लेकर कहा कि इसमें फैक्ट नहीं है। चीनी विशेषज्ञों ने फिल्म को लेकर कहा कि हमारी पवित्र भूमि पर फिल्म का कोई असर नहीं पड़ता। दरअसल, सलमान खान की फिल्म को लेकर चीनी मीडिया ने कहा कि सलमान खान को चीन में ज्यादातर लोग फिल्म बजरंगी भाईजान के लिए जानते हैं। फिल्म बैटल ऑफ गलवान में सलमान खान कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं। भारतीय मीडिया का दावा है कि यह किरदार 2020 के गलवान घाटी संघर्ष में अहम भूमिका दिखाता है।

बॉलीवुड फिल्में ज्यादातर भावनाओं पर आधारित होती हैं

फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद ही चीन की तरफ से रिएक्शन सामने आने लगे हैं और फिल्म के फैक्ट्स पर सवाल उठाए जा रहे हैं। एक चीनी विशेषज्ञ ने कहा कि बॉलीवुड फिल्में ज्यादातर भावनाओं और मनोरंजन पर आधारित होती हैं, लेकिन कितनी भी बढ़ा-चढ़ाकर बनाई गई फिल्म इतिहास नहीं बदल सकती और न ही चीन की सेना (PLA) के अपने इलाके की रक्षा करने के इरादे को कमजोर कर सकती है। फिल्म को लेकर चीन में चर्चा तेजी से हो रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर चीनी यूजर्स कमेंट कर रहे हैं।

चीन क्या कहानी गढ़ता है?

चीन का कहना है कि 15 जून 2020 को भारतीय सैनिकों ने समझौते का उल्लंघन करते हुए फिर से LAC पार की और बातचीत के लिए आए चीनी सैनिकों पर हमला किया, जिससे हिंसक झड़प हुई और दोनों तरफ हताहत हुए। चीनी सैन्य विशेषज्ञ सोंग झोंगपिंग ने कहा कि भारत में फिल्मों के जरिए राष्ट्रवादी भावनाएं भड़काना नई बात नहीं है। लेकिन, फिल्मों से सच्चाई नहीं बदली जा सकती। उनका कहना है कि गलवान की घटना में पहले भारत ने सीमा पार की और चीन की सेना ने अपने क्षेत्र की रक्षा की।

Next Story