
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पाकिस्तान की हालात देख...
पाकिस्तान की हालात देख चीन को हुआ दर्द! 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चीन की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, जानें क्या कहा

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान में आतंक के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया है। वहीं इसको लेकर अब चीन का बयान सामने आया है।
चीन ने भारत के सैन्य अभियान पर जताया एतराज
बता दें कि चीन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चीन ने पाकिस्तान के अंदर भारत के सैन्य अभियान पर एतराज जताया है इसके साथ ही इस पर चीन इसको खेदजनक कहा है। चीन ने कहा है कि जिस तरह के हालात भारत और पाकिस्तान में बन रहे हैं, हम उसे लेकर चिंतित हैं।
भारत और पाकिस्तान संयम बरतें
इसको से साथ ही चीन ने दोनों पक्षों से बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की है। बयान जारी कर चीन ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान हमेशा से एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और पड़ोसी ही रहेंगे। चीन का कहना है कि वह सभी तरह के आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद आई चीन की प्रतिक्रिया में उसने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है। चीन ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान संयम बरतें और ऐसे कदम उठाने से बचें जिससे स्थिति और खराब हो जाए।