Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चीन का सुपर फाइटर J-20A, ‘माइटी ड्रैगन’ भारी पड़ा अमेरिकी F-22 और F-35 पर, जानें यह कितना ताकतवर है

Aryan
7 Oct 2025 11:36 AM IST
चीन का सुपर फाइटर J-20A, ‘माइटी ड्रैगन’ भारी पड़ा अमेरिकी F-22 और F-35 पर, जानें यह कितना ताकतवर है
x
चीन ने इसे लंबी दूरी के स्ट्राइक मिशनों के लिए तैयार किया है।

नई दिल्ली। चीन ने अपने पांचवीं पीढ़ी के स्टेल्थ फाइटर जेट J-20 का अपग्रेडेड वर्जन J-20A पेश किया है। इसे माइटी ड्रैगन के नाम से भी जाना जाता है। यह विमान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स की ताकत में इजाफा करेगा। इसके फीचर्स पिछले J-20 मॉडल और अमेरिका के F-22 अथवा F-35 जैसे फाइटर जेट्स से अलग हैं। J-20A का मकसद एयर सुपीरियरिटी मतलब हवा में ऊंचता प्राप्त करना है। चीन ने इसे लंबी दूरी के स्ट्राइक मिशनों के लिए तैयार किया है।

J-20A फाइटर जेट में दो Shenyang WS-15 आफ्टरबर्निंग टर्बोफैन इंजन लगे हैं

दरअसल, चीन ने अपने J-20A फाइटर जेट में दो Shenyang WS-15 आफ्टरबर्निंग टर्बोफैन इंजन लगाए हैं, ये दोनों ही बेहद ताकतवर हैं। ये अमेरिका के F-22 और F-35 के इंजन से अधिक ताकतवर हैं। चीन ने अपने पुराने मॉडल J-20 को अपग्रेड करके J-20A तैयार किया है। इसमें ईंधन की बचत के साथ ही लंबी दूरी के मिशन को अंजाम दिया जा सकता है। इसका फ्रंट प्रोफाइल रडार क्रॉस-सेक्शन जैसै है, जिसकी वजह से इसे सामने से आसानी से नहीं पकड़ा जा सकता है।

J-20A में किस तरह के हथियार रखे जा सकते हैं

जानकारी के मुताबिक, J-20A के पास में हथियार रखने की क्षमता बहुत अधिक है। सबसे अहम यह है कि J-20A फाइटर जेट अलग तरह की मिसाइलें को साथ लेकर भी मार सकता है। इसमें लंबी दूरी की एयर-टू-एयर मिसाइलें भी रखी जा सकती हैं, उदाहरण के लिए PL-15 और PL-21। J-20A की साइड बे में छोटी रेंज की मिसाइलें रखी जा सकती हैं।

AESA रडार F-22 से अधिक शक्ति वाला है

AESA रडार F-22 से करीब 50% अधिक शक्ति वाला है। जिससे लंबी दूरी से ही दुश्मन का पता चल सकता हैं। सेंसर्स का फ्यूजन सिस्टम जेट को पासिव डिटेक्शन और ट्रायंगुलेशन में सपोर्ट करता है, मतलब कि बिना सिग्नल दिये ही दुश्मन को खोज सकता है।


Next Story