Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चीन के विदेश मंत्री वांग यी अगले हफ्ते आएंगे भारत, NSA अजीत डोभाल से भी मिलेंगे...दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्ते की शुरुआत

Aryan
13 Aug 2025 7:09 PM IST
चीन के विदेश मंत्री वांग यी अगले हफ्ते आएंगे भारत, NSA अजीत डोभाल से भी मिलेंगे...दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्ते की शुरुआत
x
भारत बहुत बड़ा बाजार है और चीन के साथ सामान्य रिश्ता होने की वजह से अमेरिका टेंशन में है

नई दिल्ली। अमेरिकी टैरिफ के बाद भारत की विदेश नीति में आजकल बदलाव देखने को मिल रहा है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी के अगले हफ्ते भारत दौरे पर आने की खबर सामने आ रही है। भारत आने पर वो एनएसए अजित डोभाल से मिलेंगे।

चीन-भारत की दोस्ती होना अमेरिका के लिए चिंता का विषय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चाहत है कि भारत रूस से कच्चे तेल लेना बंद करे। इस पर भारत की ओर से दिए गए करारा जवाब के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को अपने साथ कर लिया है। चीन एवं भारत जैसे दो बड़ी शक्तियों का साथ आना अमेरिका के लिए चिंता का विषय है। इधर भारत भी रूस और चीन के साथ रिश्तों को मजबूत करने में लगा हुआ है।

SCO सम्मेलन में चीन जाएंगे पीएम मोदी

भारत एवं चीन की सेना के बीच साल 2020 में लद्दाख के गलवान में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन जाने वाले हैं। इस दौरान वहां रूस भी उपस्थित होगा। चीन की तरफ से 31 अगस्त से 1 सितंबर तक तियानजिन में SCO शिखर सम्मेलन की मेजबानी की जाएगी। भारत बहुत बड़ा बाजार है और चीन के साथ सामान्य रिश्ता होने की वजह से अमेरिका टेंशन में है।


Next Story