Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चीनी मीडिया ‘ग्लोबल टाइम्स’ का एक्स अकाउंट भारत में बैन, जानें क्यों उठाया गया ये कदम

Varta24Bureau
14 May 2025 12:33 PM IST
चीनी मीडिया ‘ग्लोबल टाइम्स’ का एक्स अकाउंट भारत में बैन, जानें क्यों उठाया गया ये कदम
x
भारत विरोधी फर्जी खबरें फैलाने और पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा को बढ़ावा देने के आरोप के चलते यह कार्रवाई की गई है।

नई दिल्ली। भारत में चीनी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ के एक्स अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है। भारत विरोधी फर्जी खबरें फैलाने और पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा को बढ़ावा देने के आरोप के चलते यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि हाल ही में चीन में भारतीय दूतावास ने चीनी अखबार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले तथ्यों की पुष्टि करने की सख्त चेतावनी भी दी थी।

इस वजह से उठाया यह कदम

यह फैसला भारतीय सेना के खिलाफ बिना पुष्टि वाले दावों के प्रसार के कारण लिया गया है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और सैन्य प्रतिष्ठा से जुड़ा गंभीर मामला है। चीनी अखबार ने भारत के एक सैन्य अभियान को लेकर फर्जी और भ्रामक खबरें प्रसारित कीं, जिससे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और सरकार में रोष पैदा हुआ।

बता दें कि चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने हाल ही में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर बिना किसी पुष्टि के कुछ दावे किए, जिन्हें भारत ने गंभीर रूप से भ्रामक और तथ्यहीन बताया। इससे चलते भारत ने इस अखबार को चेतावनी भी दी थी कि वह जिम्मेदारी के साथ रिपोर्टिंग करे और तथ्यों की पुष्टि करने के बाद ही सूचनाओं को प्रसारित करे। इन चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया गया, जिसके बाद भारत सरकार ने ‘ग्लोबल टाइम्स’ का एक्स अकाउंट भारत में प्रतिबंधित कर दिया है।

Next Story