
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सीएम नीतीश कुमार को...
सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान! कहा-वह इस अधिकार के काबिल...

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर सियासत तेज हो गई है। दरअसल, JDU के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मांग की है। उन्होंने नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की तो बिहार के कई नेता इसका समर्थन भी कर रहे हैं और नीतीश कुमार को भारत रत्न का योग्य बता रहे हैं। हालांकि इस मामले में अब चिराग पासवान का बयान सामने आया है।
यह देश कानून के आधार पर चलता है
वहीं RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर आरोप तय है होने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है और मैंने हमेशा से कानून का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि यह देश कानून के आधार पर चलता है। उन्होंने कहा कि तथ्यों के आधार पर कहीं ना कहीं उन पर दोष सिद्ध हुए होंगे यही कारण है कि उन पर आरोप तय हुए हैं। सजा क्या है नहीं है यह आने वाला समय बताएगा लेकिन यह तय है कि तथ्य सामने होंगे तब ही न्यायालय ने आरोप तय किया है।
वह इस अधिकार के काबिल हैं
दरअसल, काफी लंबे समय के बाद चिराग पासवान दिल्ली से आज पटना पहुंचे हैं। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पर कहा कि काफी प्रक्रिया के आधार से गुजरते हुए भारत रत्न जैसा सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है। ये किसको दिया जाए किसको नहीं दिया जाए यह मांग करके या किसी के चाहने से नहीं मिलता है। मुझे लगता है उसके पीछे की जो प्रक्रिया है, इसमें जो भी काबिल होगा उनको जरूर दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ भी की और कहा कि पिछले दो दशक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ने का काम किया है मैं मानता हूं कि वह इस अधिकार के काबिल हैं।




