Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

क्रिस गेल ने प्रीति जिंटा की टीम पर हैरान करने वाला किया खुलासा! कहा-एक समय ऐसा लगा कि वो डिप्रेशन में जा रहे हैं, जानें ऐसा क्यों कहा

Shilpi Narayan
8 Sept 2025 5:06 PM IST
क्रिस गेल ने प्रीति जिंटा की टीम पर हैरान करने वाला किया खुलासा! कहा-एक समय ऐसा लगा कि वो डिप्रेशन में जा रहे हैं, जानें ऐसा क्यों कहा
x

नई दिल्ली। IPL इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। क्रिस गेल ने बताया कि आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम ने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जिससे वो बेहद आहत हुए थे। वहीं उन्होंने यहां तक कहा कि उन्हें आईपीएल छोड़ना पड़ा और नौबत ये आ गई कि एक समय ऐसा लगा कि वो डिप्रेशन में जा रहे हैं। वहीं गेल ने कहा कि वो कुंबले से बातचीत के दौरान रो पड़े थे।

पंजाब किंग्स टीम में गेल के साथ गलत व्यवहार हुआ

बता दें कि क्रिस गेल ने एक इंटरव्यू में सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब किंग्स ने उनकी बेइज्जती की और उन्होंने उस वक्त टीम के कोच अनिल कुंबले को फोन कर अपने मानसिक तनाव पर चर्चा की थी। दरअसल, क्रिस गेल प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स से साल 2018 में जुड़े थे। गेल को पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा था। हालांकि गेल साल 2021 तक इस टीम में रहा लेकिन बायो बबल के कारण उन्होंने बीच में ही आईपीएल 2021 छोड़ दिया। वहीं अब गेल ने बताया है कि पंजाब किंग्स टीम में उनके साथ गलत व्यवहार हुआ था जिसका दुख उन्हें आजतक है।

मैंने अपना बैग पैक किया और वहां से निकल गया

दरअसल, गेल ने बताया कि पंजाब के साथ मेरा आईपीएल सीजन पहले ही खत्म हो गया। ईमानदारी से बताऊं तो पंजाब किंग्स में मेरे साथ दुर्व्यवहार हुआ। मुझे लगता है कि मेरे साथ एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर सही सलूक नहीं किया गया। उन्होंने मुझे एक बच्चे की तरह समझा। वहीं गेल ने आगे कहा कि आपकी मानसिक हालत पैसे से बढ़कर है।आगे वर्ल्ड कप था और हम बायो बबल में थे जो कि मुझे मानसिक तौर पर तोड़ रहा था। कप्तान केएल राहुल ने मुझे फोन कर कहा था कि तुम अगला मैच खेलोगे लेकिन मैंने कहा कि ऑल द बेस्ट, मैंने अपना बैग पैक किया और वहां से निकल गया।

गेल ने आईपीएल में शानदार किया प्रदर्शन

क्रिस गेल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। उनका स्ट्राइक रेट 148 से ज्यादा का है और वो इस टूर्नामेंट में 6 शतक लगाने में कामयाब रहे। 2018 में उन्होंने 40 से ज्यादा की औसत से 368 रन बनाए। 2019 में फिर 40 से ज्यादा की औसत से 490 रन ठोके। 2020 में गेल ने 41 से ज्यादा की औसत से 288 रन जड़े जबकि 2021 सीजन में वो 21.44 की औसत से 193 रन बना सके और फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप कर दिया गया। शायद यही वजह है कि गेल काफी ज्यादा निराश हो गए। क्रिस गेल ने आईपीएल में 142 मैचों में लगभग 40 की औसत से 4965 रन बनाए हैं।

Next Story