
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- cloud burst:...
cloud burst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से 17 की मौत, NDRF ने 50 लोगों की बचाई जान,रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी

जम्मू-कश्मीर। उत्तर भारत में मानसून जारी है। पहाड़ी इलाकों से बादल फटने और बाढ़ आने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ताजा खबर जम्मू संभाग के किश्तवाड़ से आई है। यहां पाडर इलाके में बादल फटा है। हादसे में 17 लोगों की मौत की खबर है। लेकिन कहा जा रहा है मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। वहीं NDRF ने 50 लोगों की जान बचाई है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।
मेंढर नदी उफान पर
वहीं पुंछ में लगातार भारी बारिश के कारण मेंढर नदी उफान पर है। सड़क पर लबालब पानी भर गया है। प्रशासन ने लोगों को स्थिति के बारे में सचेत किया है। बादल फटने के बाद इलाके की नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं।
हर संभव सहायता का आश्वासन दिया
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य कर रहा है। एनडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। हम स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और हर परिस्थिति में जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं। जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
पाडर के चसोती क्षेत्र में बादल फटा
वहीं केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि अभी-अभी, जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से हमें जानकारी मिली है पाडर के चसोती क्षेत्र में बादल फटा है। हमनें किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की।