Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

उत्तराखंड के थराली में फिर से बादल फटा, कई मकान क्षतिग्रस्त हुए, सड़कों पर जल सैलाब

Aryan
23 Aug 2025 9:49 AM IST
उत्तराखंड के थराली में फिर से बादल फटा, कई मकान क्षतिग्रस्त हुए, सड़कों पर जल सैलाब
x
एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही

चमोली। उत्तराखंड के थराली में फिर से बादल फट गया है। इस घटना में कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। सड़कों पर पानी भर गया है। तहसील परिसर में कुछ गाड़ियां भी मलबे में दबी हैं। सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एक युवती समेत दो लोग लापता हैं। एनडीआरएफ की टीम मौके पर सर्च अभियान चला रही है

बादल फटने से काफी मलबा आया

उत्तराखंड के चमोली के थराली तहसील में देर रात बादल फटने से काफी नुकसान होने की आशंका है। चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने यह जानकारी दी है। बादल फटने से काफी मलबा आया है, जिससे एसडीएम आवास समेत कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। देर रात बादल फटने से थराली बाजार, कोटदीप, तहसील थराली परिसर में काफी मलबा आ गया है। एक युवती समेत दो लोग लापता हैं।

सागवाड़ा के अलावा कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ

चेपड़ों और सागवाड़ा के अलावा कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है।

बादल फटने से घरों में मलबा आ गया है, दुकानों में भी नुकसान हुआ है। तहसील परिसर में कुछ गाड़ियां भी मलबे में दबी हैं। सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एनडीआरएफ की टीम मौके पर अभियान चला रही है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। एसडीएम आवास मलबे से दब गया। एसडीएम समेत अन्य ने रात में ही आवास छोड़ दिया और सुरक्षित जगह पर चले गए।थराली-सागवाड़ा मार्ग भी बंद है। थराली- ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा में बंद है।

थराली के तहसील परिसर राड़ीबगड़ में एक बरसाती गदेरा अचानक उफान पर आ गया

जानकारी के अनुसार, थराली तहसील के टूनरी गदेरा में बादल फटने से थराली तहसील परिसर में काफी मलबा आ गया, घरों में भी मलबा आ गया है, तहसील परिसर में कुछ गाड़ियां भी मलबे में दबी हैं। थराली के चेपड़ों में भारी नुकसान हुआ है। यहां तीन से अधिक दुकानें बहने की सूचना है। कई वाहन मलबे के साथ बहकर सड़क से लोगों के घरों तक पहुंच गए हैं। सागवाड़ा गांव में एक व्यक्ति के मलबे में दबने की सूचना है। जबकि इसी गांव में 20 वर्षीय लड़की की मलबे में दबे होने की जानकारी मिल रही है।

Next Story