Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Cloud Burst: किश्तवाड़ आपदा में लगातार बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा, 40 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

Shilpi Narayan
14 Aug 2025 7:26 PM IST
Cloud Burst: किश्तवाड़ आपदा में लगातार बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा, 40 की मौत, 100 से ज्यादा घायल
x

जम्मू-कश्मीर। किश्तवाड़ आपदा में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। एसडीआरएफ के एडीजीपी के अनुसार, किश्तवाड़ की घटना में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा घायल हैं। कुछ घायलों को किश्तवाड़ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जान गंवाने वालों में CISF के 2 जवान भी शामिल हैं।

अब तक 50 लोगों को किया रेस्क्यू

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घटना से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को मचैल माता मंदिर के पास कुदरत ने कहर बरपाया। यहां बादल फटने से 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 लोगों को अब तक रेस्क्यू किया गया है। ये हादसा हिमालय स्थित माता चंडी के मंदिर की यात्रा के दौरान चिशोती इलाके में हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर भेज दिए गए और बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

राहुल गांधी ने भी दुख जाहिर किया

किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी दुख जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि "जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से आई तबाही के कारण कई लोगों की मौत और कईयों के लापता होने की ख़बर बेहद दुखद है। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और लापता लोगों के जल्द मिलने की आशा करता हूं। प्रशासन से आग्रह है कि राहत और बचाव कार्यों में तेज़ी लाएं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि प्रशासन का सहयोग और ज़रूरतमंदों की हरसंभव मदद करें।

Next Story