Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

उत्तराखंड में फिर से बादल फटे! कई लोग लापता, दिल्ली-एनसीआर भी पानी-पानी

Aryan
29 Aug 2025 11:08 AM IST
उत्तराखंड में फिर से बादल फटे! कई लोग लापता, दिल्ली-एनसीआर भी पानी-पानी
x
बादल फटने से कृषि भूमि, पेयजल लाइन, विद्युत लाइनों को नुकसान पहुंचा है, कई रास्ते टूट गए हैं

चमोली। उत्तराखंड में बारिश और बादल फटने की घटना से लगातार तबाही मच रही है। उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में फिर से बादल फटने की घटना हुई है। इस घटना में कई लोग लापता हुए, एक महिला का शव बरामद हुआ है। बादल फटने से कृषि भूमि, पेयजल लाइन, विद्युत लाइनों को नुकसान पहुंचा है। कई रास्ते टूट गए हैं। प्रशासन की टीम व्यवस्था बनाने में लगी हुई है।

चमोली में शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया

भारी बारिश को देखते हुए चमोली जनपद के सभी विकास खंडों में शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। थराली में भी रात से हो रही बारिश से लोग सहमे हैं। भारी बारिश के चलते देवाल में रास्ते जगह-जगह टूट गए हैं। बृहस्पतिवार को देर रात से हो रही तेज बारिश शुक्रवार को भी जारी है।

उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर बादल फटने की घटनाएं

रुद्रप्रयाग जिले के टेंडवाल गांव में मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि 18 से 20 लोग यहां लापता बताए जा रहे हैं। वहीं चमोली जिले के देवाल ब्लॉक में भी बादल फटा है। जिसमें पति-पत्नी लापता हैं और दो लोग घायल हो गए, साथ ही 20 मवेशी मलबे में दबे हैं। टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव पर भी बादल फटा है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग में भी बादल फटा है। यहां जखोली ब्लॉक के छेनागाड़, बांगर सहित कई जगहों पर अतिवृष्टि से व्यापक नुकसान हुआ है। तहसील देवाल के मोपाटा में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। कुछ घरों के मलबे में दबे होने की सूचना है।

आवास और गोशाला के मलबे में दबने की सूचना

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि आवास और गोशाला के मलबे में दबने की सूचना है। इसमें 15 से 20 जानवर भी मलबे में दबने की सूचना है। तहसील प्रशासन की टीम मौके लिए रवाना हो गई है। इधर, भारी बारिश को देखते हुए चमोली जनपद के सभी विकास खंडों में शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। भारी बारिश के चलते देवाल में रास्ते जगह-जगह टूट गए हैं। थराली में भी रात से हो रही बारिश से लोग सहमे हैं। आदिबदरी, कर्णप्रयाग में भी तेज बारिश हो रही है।

दिल्ली एनसीआर में जमकर बारिश

भारतीय मौसम विभाग ने भारी बारिश और आंधी-तूफान को लेकर उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया। इसमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। चेतावनी के मुताबिक इन इलाकों में दो घंटे तक तेज बारिश और गरज-चमक के साथ तूफान की स्थिति बन सकती है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर समेत कई हिस्सों में भी बदरा जमकर बरस रहे हैं।

Next Story