Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

CM भगवंत मान ने किया ऐलान! इन 3 शहरों को दिया पवित्र शहर का दर्जा, अब मीट, शराब और तंबाकू की दुकानों पर लगा प्रतिबंध

Aryan
24 Nov 2025 6:38 PM IST
CM भगवंत मान ने किया ऐलान! इन 3 शहरों को दिया पवित्र शहर का दर्जा, अब मीट, शराब और तंबाकू की दुकानों पर लगा प्रतिबंध
x
सदन में मौजूद सभी विधायकों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है।

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन में आज यानी सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पन में बुलाए गए सेशन में तीन शहरों को पवित्र शहरों का दर्जा दिया है। जानकारी के अनुसार, सदन में मौजूद सभी विधायकों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है। बता दें कि सदन में यह प्रस्ताव सबकी सम्मति से पारित हो गया है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तीन शहरों को दिया पवित्र शहर का दर्जा

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि श्री दरबार साहिब अमृतसर गलियारा, श्री आनंदपुर साहिब और तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो बठिंडा शहर को पवित्र शहर माना जाएगा। अब इन तीनों शहरों में कोई भी मीट, शराब, तंबाकू आदि की दुकानें नहीं खुल सकेंगी। स्थानीय प्रशासन को भी इस फैसले से अवगत करा दिया गया है। यदि कोई भी इस आदेश का उल्लंघन करता है तो कार्रवाई की जाएगी। सीएम के अनुसार, भले ही अमृतसर साहिब का गलियारा, पहले से ही पवित्र है, लेकिन अब तक किसी भी सरकार द्वारा इसे विधानसभा में पवित्र घोषित नहीं किया गया था।

गुरु साहिब ने इंसानों के दिलों से निकाली है गुलामी

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि आज के विशेष सत्र को पूरी दुनिया देख रही है। सीएम ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की कुर्बानी उस समय हुई जब इंसान के दिल में गुलामी का पिंजरा था। गुरु साहिब ने इंसानों के दिलों से गुलामी निकाली है। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की लड़ाई किसी वर्ग के खिलाफ नहीं थी, उनकी लड़ाई जुल्म के विरुद्ध थी। गुरु साहिब जी ने दूसरे धर्म की रक्षा के लिए बलिदान देकर समाज में धर्म के नाम पर हो रहे अत्याचार को रोका और धार्मिक स्वतंत्रता को बहाल किया था। इसके बाद पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम खुलेगी नई यूनिवर्सिटी

जानकारी के मुताबिक, पंजाब सरकार श्री आनंदपुर साहिब के चंगर क्षेत्र में श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम से एक नई यूनिवर्सिटी स्थापित करने की योजना को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। इससे विश्वविद्यालय शिक्षा ढांचे को मजबूती मिलेगी और स्थानीय युवाओं को बड़े स्तर की शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसका ऐलान सरकार शीघ्र ही कर सकती है।

गौरतलब है कि श्री आनंदपुर साहिब से खालसा पंथ की स्थापना हुई। 2009 में नौ विधानसभा क्षेत्र गढ़शंकर, नवांशहर, बंगा, आनंदपुर साहिब, बलाचौर, चमकौर साहिब, रूपनगर, मोहाली और खरड़ को मिलाकर बनाया गया था।

Next Story