Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

CM भगवंत मान ने उठाया सवाल- अगर पाकिस्तान के साथ मैच खेला जा सकता, तो सिख श्रद्धालु करतार साहिब क्यों नहीं जा सकते...

Aryan
15 Sept 2025 6:52 PM IST
CM भगवंत मान ने उठाया सवाल- अगर पाकिस्तान के साथ मैच खेला जा सकता, तो सिख श्रद्धालु करतार साहिब क्यों नहीं जा सकते...
x
सीएम ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर सिख श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है, इसे राजनीति से अलग रखना चाहिए।

चंडीगढ़। भारतीय टीम के पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के ऊपर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बयान दिया है। उनका ये बयान बहस का मुद्दा बन गया है। सीएम का कहना है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ मैच खेल सकती है, तो सिख श्रद्धालुओं को भी करतारपुर साहिब जाने की अनुमति मिलनी चाहिए। बता दें, कि सीएम का ऐसा बयान तब सामने आया है जब करतारपुर कॉरिडोर को लेकर दोनों देशों में आपसी तनाव बना हुआ है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा

जानकारी के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह बयान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया है। जब उनसे पाकिस्तान के साथ संबंधों और करतारपुर कॉरिडोर को लेकर कुछ प्रश्न पूछे गए तो उन्होंने कहा कि जब खेल के नाम पर दोनों देशों के बीच सहयोग हो सकता है, तो फिर धार्मिक भावनाओं को सम्मान क्यों नहीं मिल सकता। सीएम ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर सिख श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है, इसे राजनीति से अलग रखना चाहिए।

CM ने कहा धार्मिक भावनाओं का रखा जाए ध्यान

सीएम मान ने कहा कि पंजाबियों का पाकिस्तान में अपना धार्मिक स्थल है, उसके प्रति श्रद्धा को नजरअंदाज किया जा रहा है। हमें धार्मिक भावनाओं का भी ध्यान रखना चाहिए। सीएम ने कहा कि या तो सरकार पाकिस्तान के साथ हर तरह के गठबंधन की इजाजत दें अथवा किसी भी तरह की इजाजत नहीं दी जाए।

आईसीसी का मुखिया बड़े साहब के लाडले हैं

केवल इसलिए आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट का रिश्ता नहीं रख सकते, क्योंकि आईसीसी का मुखिया बड़े साहब के लाडले हैं, लेकिन सिखों से कह दीजिए कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बिगड़ते रिश्तों के कारण वे पाकिस्तान नहीं जा सकते हैं।


Next Story