
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- CM देवेंद्र फडणवीस...
CM देवेंद्र फडणवीस पहुंचे बारामती, डिप्टी सीएम अजित पवार की याद में स्मारक बनाने की घोषणा!

मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का आज यानी बुधवार को प्लेन क्रैश में निधन हो गया है। उनकी उम्र 66 साल थी। इस हादसे में पवार के सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर समेत 5 लोगों की जान गई। दरअसल पवार महाराष्ट्र पंचायत चुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करने बारामती जा रहे थे। महाराष्ट्र एविएशन डिपार्टमेंट ने जानकारी दी कि पायलट ने बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन रनवे साफ दिखाई नहीं दिया तो वह विमान को दोबारा ऊंचाई पर ले जाया गया। वहीं, महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस बारामती पहुंच चुके हैं। बारामती के याद में एक स्मारक बनाया जाएगा।
CM देवेंद्र फडणवीस पहुंचे बारामती
महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस बारामती पहुंच गए हैं। उन्होंने आज स्कूलों की छुट्टी और 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। वहीं, पवार का अंतिम संस्कार बारामती में कल यानी गुरुवार की सुबह 11 बजे किया जाएगा। सीएम ने कहा कि उनकी याद में एक स्मारक बनाया जाएगा। अजीत पवार के चाचा शरद पवार, पत्नी सुनेत्रा, दोनों बेटे और बहन सुप्रिया बारामती पहुंच गए हैं।
AAIB ने जांच शुरू की
दूसरी ओर, एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो यानी AAIB ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसी की एक टीम दिल्ली में विमान की ऑपरेटर कंपनी VSR वेंचर्स के ऑफिस पहुंची है। दूसरी टीम बारामती रवाना हो गई है।
गौरतलब है कि VSR वेंचर्स ने कहा है कि पायलट को 16 हजार घंटे का फ्लाइंग एक्सपीरियंस था। विमान की को-पायलट के पास 1500 घंटे का एक्सपीरियंस था। कंपनी ने दावा किया कि एयरक्राफ्ट में कोई तकनीकी खामी नहीं थी।




