Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीएम ममता ने की घोषणा, बेरोजगार प्रवासी मजदूरों को 5000 रुपया प्रति माह दिया जाएगा

Aryan
18 Aug 2025 6:56 PM IST
सीएम ममता ने की घोषणा, बेरोजगार प्रवासी मजदूरों को 5000 रुपया प्रति माह दिया जाएगा
x
भाजपा शासित राज्यों में बंगाली भाषी प्रवासी मजदूरों पर हमला करना पहले से सोची समझी साजिश है

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रवासी श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना चलाने का ऐलान किया है। इस योजना के अंतर्गत प्रवासी श्रमिक बेरोजगारों को तब तक हर महीने पांच हजार रुपये दिए जाएंगे, जबतक उन्हें रोजगार नहीं मिल जाता है।

सीएम ममता बनर्जी केंद्र सरकार के खिलाफ हैं

सीएम ममता बनर्जी केंद्र सरकार के खिलाफ हैं। कई राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासियों को निशाना बनाए जाने को लेकर सीएम ममता ने अपनी आवाज बुलंद की है। सीएम ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में बंगाली भाषी प्रवासी मजदूरों पर हमला करना पहले से सोची समझी साजिश है। ऐसे राज्यों में करीब 22 लाख प्रवासी मजदूर एवं उनके परिवार परेशानी में हैं। मंत्रिमंडल के द्वारा प्रवासी श्रमिकों के वापस ना लौटने एवं अपने जीवन को नए सिरे से शुरूआत करने वाले प्रवासी श्रमिकों के पुनर्वास के लिए इस योजना को मंजूरी दी गई है।

सीएम ने कहा

सीएम ममता बनर्जी ने पहले भी कहा था कि बंगाली भाषी बोलने वाले भारतीयों को बांग्लादेशी कहकर जबरन बाहर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल के प्रवासी मजदूरों को दूसरी जगहों पर केवल उनकी भाषा की वजह से परेशान किया जाता है, तथा उनके साथ भेदभाव किया जाता है। आगे सीएम ने कहा कि जब वो इसका विरोध करती हैं, तो कुछ लोग उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की मांग करते हैं।

चुनाव आयोग का गलत इस्तेमाल

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग का गलत इस्तेमाल कर रही है। बंगाल में एनआरसी लाने की कोशिश हो रही है, जिसे स्पेशल एसआईआर के नाम पर लागू किया जा रहा है। बंगाली भाषी मजदूरों को ये कहकर बांग्लादेश भेजा दिया जा रहा है कि वे भारत के नागरिक नहीं हैं। मैं अपनी आखिरी सांस तक लोगों के बोलने, चलने एवं उनके मूल अधिकारों को छीने जाने के खिलाफ लड़ती रहूंगी।


Next Story