Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीएम ममता बनर्जी ने स्वीकार किया खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा

Anjali Tyagi
16 Dec 2025 4:27 PM IST
सीएम ममता बनर्जी ने स्वीकार किया खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा
x

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने खेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल मेसी के इस इवेंट (GOAT इंडिया टूर 2025) में कुप्रबंधन के कारण स्टेडियम में तोड़फोड़ और अराजकता हुई थी, जिसके बाद विपक्षी दलों ने खेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की थी। अरूप बिस्वास ने इस घटना की "नैतिक जिम्मेदारी" लेते हुए अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जिसको मुख्यमंक्षी ममता बनर्जी ने स्वीकार कर लिया है।

सीएम ममता ने स्वीकार किया खेल मंत्री का इस्तीफा

जानकारी के मुताबिक बिस्वास ने बंगाली में लिखे अपने इस्तीफे के पत्र में कहा, मुझे उम्मीद है कि आप (CM) इस मामले में मेरे अनुरोध को मंजूरी देंगे।

जिसके बाद ममता ने बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और अब से वह इस मंत्रालय को देखेंगी।

Next Story