Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

SIR के खिलाफ भतीजा अभिषेक संग सड़क पर उतरीं सीएम ममता! TMC ने कहा हमें स्वीकार नहीं...

Aryan
4 Nov 2025 4:54 PM IST
SIR के खिलाफ भतीजा अभिषेक संग सड़क पर उतरीं सीएम ममता! TMC ने कहा हमें स्वीकार नहीं...
x
इस जुलूस में अलग-अलग धर्मों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

कोलकता। आज से बंगाल में एसआईआर प्रक्रिया शुरू हो गई है। फॉर्म वितरण भी किया जा चुका है। इसी बीच आज यानी मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने SIR के खिलाफ विशाल जुलूस निकाला है। बता दें कि यह जुलूस अंबेडकर प्रतिमा के नीचे से शुरू होकर जोड़ासांको स्थित ठाकुरबाड़ी से निकाला गया।

हम ममता दीदी के रास्ते पर चलेंगे

इस जुलूस में उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली के समर्थक भी शामिल हुए हैं। टीएमसी नेताओं और समर्थकों का कहना है कि उन्हें SIR स्वीकार नहीं है। हम ममता दीदी के रास्ते पर चलेंगे। जुलूस में तृणमूल के कई मंत्री और शीर्ष नेता मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने की नारेबाजी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी दोनों ही सड़क पर उतरकर जमकर नारेबाजी की। दोनें ने SIR की प्रक्रिया का विरोध किया। वहीं इस जुलूस में अलग-अलग धर्मों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

डॉक्यूमेंट और 2002-2003 वोटर लिस्ट की बात अलग

बंगाल में एसआईआर को लेकर टीएमसी ने कहा है कि इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से जिस डॉक्यूमेंट और 2002-2003 वोटर लिस्ट की बात कही गई है वो फिट नहीं बैठता है। पार्टी का कहना है कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। उसके प्रक्रिया में बदलाव करना चाहिए।

Next Story