Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ED Raids: सीएम ममता बनर्जी ईडी की रेड के खिलाफ कल निकालेंगी रैली! जानें भाजपा ने क्या दी प्रतिक्रिया

Aryan
8 Jan 2026 7:00 PM IST
ED Raids: सीएम ममता बनर्जी ईडी की रेड के खिलाफ कल निकालेंगी रैली! जानें भाजपा ने क्या दी प्रतिक्रिया
x
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि ईडी का काम विपक्ष को परेशान करना है।

कोलकता। बंगाल में IPAC डायरेक्टर के घर रेड पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भड़क गई हैं। इतना ही नहीं छापेमारी के दौरान ममता खुद ही वहां पहुंच गईं। उन्होंने कहा कि ईडी का काम विपक्ष को परेशान करना है। इस मद्देनजर ममता कल यानी शुक्रवार को प्रदर्शन करेंगी। इस बात की जानकारी तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने दी।

राजनीतिक परामर्श के अलावा मीडिया संचालन का भी करती है प्रबंधन

जानकारी के मुताबिक, टीएमसी को राजनीतिक परामर्श देने के अलावा, आईपीएसी पार्टी के आईटी और मीडिया संचालन का भी प्रबंधन करती है। टीएमसी सुप्रीमो बनर्जी कल दोपहर दो बजे जादवपुर 8बी बस स्टैंड से हाजरा मोड़ तक मार्च का नेतृत्व करेंगी। उन्होंने ईडी की कार्रवाई को 'राजनीतिक रूप से प्रेरित' बताया और कहा कि इसका मकसद विधानसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ पार्टी को डराना है।

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया आरोप

बता दें कि यह घोषणा ममता बनर्जी के आई-पैक प्रमुख प्रतीक जैन के कोलकाता स्थित आवास पर अचानक पहुंचने के कुछ घंटों बाद हुई है। ईडी की तलाशी के दौरान बनर्जी ने यह आरोप लगाया था कि केंद्रीय एजेंसी तृणमूल कांग्रेस के अंदरूनी दस्तावेजों, हार्ड डिस्क और चुनाव रणनीति से जुड़े संवेदनशील डिजिटल डाटा को जब्त करना चाहती है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सामिक भट्टाचार्य ने कहा कि आखिर ममता बनर्जी सबूत और फाइलें छीनकर किसकी रक्षा करना चाहती हैं। उन्होंने कोयला घोटाले में शामिल लोगों को बचाने के लिए ऐसा किया है। यह पश्चिम बंगाल के लिए काला दिन है। लेकिन अब पश्चिम बंगाल की जनता आगामी चुनावों में टीएमसी की विदाई करेगी।

Next Story