Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आईपीएस सुसाइड केस में सीएम नायब सिंह सैनी का पहला बयान आया सामने, कहा-ऐसे मुद्दे पर विपक्ष न करें राजनीति, सताने वाले को बख्सेंगे नहीं

Shilpi Narayan
11 Oct 2025 6:11 PM IST
आईपीएस सुसाइड केस में सीएम नायब सिंह सैनी का पहला बयान आया सामने, कहा-ऐसे मुद्दे पर विपक्ष न करें राजनीति, सताने वाले को बख्सेंगे नहीं
x

चंडीगढ़। हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन सिंह ने हाल ही सुसाइड कर लिया था। इस घटना ने सबको हिला कर रख दिया था। वहीं आईपीएस अधिकारी के सुसाइड नोट ने सबको चौंका दिया था। यहां तक कि इससे कई सवाल भी उठ रहे हैं। वहीं पुलिस इस घटना की गहराई से जांच कर रही है। हालांकि अब इस सीएम नायब सिंह सैनी का पहला बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोई तंग करेगा तो हम उसे बख्सेंगे नहीं। विपक्ष को ऐसे मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। परिवार के साथ अन्याय हुआ है तो न्याय देने का काम हमारी सरकार करेगी।

हमारी सरकार इस मामले की पूरी जांच कराएगी

पंचकूला में भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शनिवार को आईपीएस अधिकारी वाई पूरन सिंह के निधन पर शोक जताया गया और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। सीएम नायब सिंह सैनी ने आईपीएस अधिकारी वाई पूरन सिंह के निधन को बड़ी दुखद दुर्घटना कहा। उन्होंने कहा कि जैसे ही जापान में आईपीएस अधिकारी वाई पूरन सिंह के निधन की सूचना मिली, हमने उनकी पत्नी का ढांढस बंधाया और अधिकारियों को उनके साथ घर भेजा। हमारी सरकार इस मामले की पूरी जांच कराएगी। दोषी कितना ही प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

सुसाइड नोट में सीनियर अधिकारियों पर प्रताड़ित का लगाया आरोप

बता दें कि IPS सुसाइड केस मामले में जारी विवाद के चलते बैठक स्थगित की गई है। चंडीगढ़ में लगातार मुख्यमंत्री की हाई-लेवल बैठकों का दौर जारी है। हरियाणा के सीनियर पुलिस अधिकारी वाई पूरन कुमार द्वारा चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या की गई थी। इस मामले में उनका 8 पन्नों का सुसाइड नोट मिला था। इसमें उन्होंने खुदकुशी के लिए DGP, ADGP और SP रैंक के 10 अफसरों को जिम्मेदार ठहराया था। सुसाइड नोट में अधिकारी ने सीनियर अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

कल सुबह 9 बजे कैबिनेट बैठक होने की संभावना

दरअसल, IPS सुसाइड मामले के बाद लगातार हरियाणा में राजनीतिक बैठकों का दौर जारी है। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा कैबिनेट की आज होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है। आज दोपहर 3 बजे ये बैठक होने वाली थी। हालांकि अब कल सुबह 9 बजे कैबिनेट बैठक होने की संभावना है।

Next Story