Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महिला रोजगार योजना को लेकर सीएम नीतीश ने दिया बड़ा बयान! लाभार्थियों को राशि दी जाएगी लेकिन इन शर्तों के साथ...

Aryan
29 Jan 2026 6:08 PM IST
महिला रोजगार योजना को लेकर सीएम नीतीश ने दिया बड़ा बयान! लाभार्थियों को राशि दी जाएगी लेकिन इन शर्तों के साथ...
x
सीएम नीतीश ने कहा कि संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है कि योजना के तहत महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की मार्केटिंग की समुचित व्यवस्था की जाए।

पटना। सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने महिला रोजगार योजना पर बातचीत की। कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि राज्य की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से शुरू की गई मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत अब तक बड़े पैमाने पर लाभ पहुंचाया गया है। योजना के प्रथम चरण में प्रत्येक परिवार की एक महिला को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये की सहायता दी गई है। अब तक 1 करोड़ 56 लाख लाभुकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। लेकिन इस योजना के तहत 2 लाख रुपये भेजने का भी प्रावधान, जिसका लाभार्थियों को इंतजार होगा।

शर्त के साथ दी जाएगी राशि

सीएम ने कहा कि योजना के तहत रोजगार शुरू करने के छह माह बाद आकलन कर आवश्यकता के मुताबिक 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने का प्रावधान है। इस दिशा में चयनित लाभुकों को अतिरिक्त सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह राशि चरणबद्ध तरीके से दी जाएगी, बशर्ते पहले दी गई राशि का उपयोग रोजगार में किया गया हो। वहीं, सही तरीके से चल रहे रोजगार के मामलों में एकमुश्त राशि देने पर भी विचार किया जाएगा।

रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है कि योजना के तहत महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की मार्केटिंग की समुचित व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही लाभार्थियों को पोशाक निर्माण, सुधा बिक्री केंद्र, दीदी की रसोई जैसे विभिन्न सरकारी कार्यों से भी जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और लोग रोजगार के लिए पलायन नहीं करेंगे।

Next Story