Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीएम नीतीश की मोदी- शाह से हुई खास मुलाकात! सम्राट चौधरी भी रहे मौजूद, इन मुद्दों पर हुई चर्चा?

Anjali Tyagi
22 Dec 2025 4:50 PM IST
सीएम नीतीश की मोदी- शाह से हुई खास मुलाकात! सम्राट चौधरी भी रहे मौजूद, इन मुद्दों पर हुई चर्चा?
x

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मौजूद रहे। यह मुलाकात बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए (NDA) की शानदार जीत और नई सरकार के गठन के बाद नीतीश कुमार का पहला दिल्ली दौरा है।

मुलाकात के बाद बोले उपमुख्यमंत्री

बिहार के उपमुख्यमंत्री ने मुलाकात के बाद कहा 'बिहार में एनडीए के प्रचंड जनादेश के बाद आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी और नीतीश कुमार के साथ शिष्टाचार मुलाकात हुई। पीएम मोदी के निर्देशन और नेतृत्व में देश एवं बिहार निरंतर आगे बढ़ रहा है। इस दौरान विकसित बिहार के लक्ष्यों पर बहुमूल्य मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी, लेकिन इसके साथ ही अहम मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। अशोक चौधरी के अनुसार, बैठक में सात निश्चय योजना 3.0 को लेकर चर्चा हुई और इस बात पर मंथन किया गया कि केंद्र सरकार बिहार के विकास में किस तरह और अधिक सहयोग कर सकती है। खासतौर पर बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी योजनाओं पर केंद्र की भूमिका को लेकर बात हुई।

Next Story