Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चुनाव से पहले सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान! शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों को प्राथमिकता

Shilpi Narayan
4 Aug 2025 4:23 PM IST
चुनाव से पहले सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान! शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों को प्राथमिकता
x

पटना। चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार एक के बाद एक बड़े ऐलान कर रहे हैं। वहीं अब सीएम ने शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ी सौगात दी है। वह जिस चीज की मांग पिछले कई महीनों से कर रहे थे, उसे सीएम नीतीश कुमार ने सुन लिया है। सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश कुमार ने इसको लेकर पोस्ट किया है।

बड़ी संख्या में शिक्षकों की हुई नियुक्ति

बता दें कि सीएम नीतीश ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।

TRE-4 से ही लागू किया जाएगा

वहीं सीएम ने आगे लिखा कि शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (DOMICILE) को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है। यह TRE-4 से ही लागू किया जाएगा। वर्ष 2025 में TRE-4 एवं वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा। TRE-5 के आयोजन के पूर्व STET का आयोजन करने का भी निदेश दिया गया है।

Next Story