
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- CM उमर अब्दुल्ला ने...
CM उमर अब्दुल्ला ने कहा-खेल हो या पर्यटन, शांति ही है बुनियादी शर्त! जानें क्या-क्या कहा...

जम्मू। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास, पर्यटन और खेल क्षेत्रों के विकास के लिए मात्र शांति ही एक उपाय है। विकास, पर्यटन या फिर खेल हो हर चीज के लिए हमें शांति चाहिए। हम दिन-रात के मैच कराने की बात करते हैं, लेकिन अगर हालात ठीक नहीं रहे तो शाम को कौन खेलने आएगा।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा
मुख्यमंत्री ने श्रीनगर में रियल कश्मीर फुटबाल क्लब की जर्सी लांच करने के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम मतलब जर्सी का संदेश भी शांति ही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में होने वाली हर घटना के लिए उनकी सरकार को निशाना बनाया जाता है जबकि कानून व्यवस्था उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है।
शांति हर चीज की नींव है
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि शांति कायम करना फिलहाल मेरी सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। हालांकि हमारी सरकार हर चीज के लिए जिम्मेदार है, लेकिन अगर शांति नहीं है तो शांति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शांति हर चीज की नींव है। प्रगति, पर्यटन और खेल के लिए शांति जरूरी है। जिनके ऊपर पर शांति की जिम्मेदारी है, उन्हें अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
कश्मीर मैराथन का दूसरा चरण आयोजित होगा
मुख्यमंत्री ने खेल को बढ़ावा देने के लिए अपनी योजना का भी जिक्र किया और कहा कि कश्मीर मैराथन का दूसरा चरण इस वर्ष 2 नवंबर को आयोजित होगा, जिसमें देशभर के एथलीटों को भाग लेने का आमंत्रण दिया गया है।