
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- गोवा नाइट क्लब...
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के बाद सीएम प्रमोद सावंत की प्रेस कान्फ्रेंस! बोले- मजिस्ट्रेट समिति करेगी जांच, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

पणजी। गोवा के अरपोरा स्थित 'बिर्च बाय रोमियो लेन' नाइट क्लब में लगी भीषण आग जिसमें 25 लोगों की जान चली गई। जिसके बाद आज मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने प्रेस कान्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा साफ तौर पर कहा कि मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
क्या बोले मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
गोवा के नाइट क्लब में लगी आग की त्रासदी पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा गठित मजिस्ट्रेट समिति न्यायिक जांच करेगी और आठ दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। लेखापरीक्षा समिति इन संरचनाओं का लेखापरीक्षा करेगी और संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेगी।
दोषियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें क्लब के महाप्रबंधक और कर्मचारी शामिल हैं। मुख्य आरोपी मालिक, लूथरा बंधुओं (सौरभ और गौरव) के खिलाफ इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है, जो थाईलैंड भाग गए हैं।




